रविकांत दुबे
ग्वालियर, दक्षिण विधान सभा में आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ रुचि गुप्ता ने महान विचारक, क्रांति सूर्य, चिंतक तथा समाज के अंतिम व्यक्ति के उन्नयन हेतु अपना जीवन समर्पित करने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले जी 196वीं जयंती के अवसर पर गोले पहाड़िया, पुलिस चौकी पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की गई। निवासियों ने बढ़ - चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में ओपी उपमन्यु जी भगवान सिंह जी गोपाल शिवहरे जी नरेंद्र नरेल जी जितेंद्र अंब जी नेहा घाटगे जी संतोष वर्मा जी बरखा नखवाल जी उपस्थित रहे।
ज्योतिबा फुले जी ने महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय के लिए और जातिगत भेदभाव, समाज में फैले अंधविश्वास को ख़त्म करने के लिए निरंतर संघर्ष किया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की भी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें