एसडीएम जतारा की बड़ी कार्यवाही अवैध रूप से उत्तर प्रदेश जाते हुए भूसा मय वाहन के किया जप्त

 

aapkedwar news अजय अहिरवार 

जतारा-टीकमगढ़ कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार भूसे पर प्रतिबन्ध आदेशानुसार लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए आज एसडीएम जतारा डॉ. अभिजीत सिंह के द्वारा थाना बम्होरीकलां के साथ संयुक्त कार्यवाही करते अवैध रूप से उत्तर प्रदेश जाते हुए भूसा मय वाहन को जप्त कर थाने को सुपुर्द किया गया। थाना प्रभारी बम्होरीकलां के पत्र के आधार पर उक्त भूसा मय वाहन पर डंडात्मक कार्यवाही की गई। इसके साथ ही जप्त भूसे को शासकीय गौशाला में दान किया गया एवं चलानी कार्यवाही की गई।

ज्ञातव्य है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा जिले में पशुओं को पर्याप्त मात्रा में चारा, भूसा की आपूर्ति बनाये रखने हेतु पशु आहार में आने वाली सभी प्रकार की चारे, घास, भूसा, कहबी (ज्वार के डंठल), पैरा (धान के डंठल) आदि को जिले से बाहर सीमावर्ती राज्यों में निर्यात को म.प्र. चारा निर्यात नियंत्रण आदेश में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। आदेशानुसार कोई भी कृषक, व्यापारी या निर्यातक व्यक्ति, किसी भी प्रकार से प्रतिबंधित पशु चारा का परिवहन किसी वाहन, नाव मोटर, रेल या किसी भी यान द्वारा टीकमगढ़ जिले के बाहर सीमावर्ती जिलों में व अन्य राज्य में बिना कलेक्टर की अनुमति के निर्यात नहीं करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...