उद्यम आधार एवं साहूकारी लायसेंस शिविर ‘चेम्बर भवन` में आयोजित




ग्वालियर 25 अप्रैल। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (एमपीसीसीआई) द्बारा एमएसएमई विकास संस्थान-ग्वालियर एवं नगर निगम ग्वालियर के सहयोग से उद्यम आधार एवं साहूकारी लायसेंस शिविर का आयोजन आज प्रात: 11 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक ‘चेम्बर भवन‘ में किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल, पूर्व मानसेवी संयुक्त सचिव-श्री नरेश सिंघल, कार्यकारिणी समिति सदस्य-सर्वश्री संजीव अग्रवाल ‘कुक्कू`, महेन्द्र साहू, अभिषेक गोयल सनी,  दीपक श्रीचंद जैस्वानी, आशीष अग्रवाल, कृष्णबिहारी गोयल, मनोज सरावगी,घनश्यामदास नागवानी, रोशन गाबरा, विवेक बंसल, नंदकिशोर गोयल ,अभिषेक चतुर्वेदी,सहित जवाहर जैन, पुरूषोत्तम जैन, दिलीप पंजवानी, एमएसएमई विकास संस्थान ग्वालियर के सहायक निदेशक-श्री राजीव कुमार व नगर निगमकर्मी-श्री संजय शिंदे, जितेन्द्र शर्मा, शैलेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

शिविर में लगभग एक सैकड़ा से अधिक कारोबारियों ने लाभ उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...