नौगांव की पुलिस टीम पर प्राणघातक हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अजय अहिरवार apkedwar news

लिधौरा- थाना लिधौरा अंतर्गत दिनांक 17/04/23 को थाना नौगांव जिला छतरपुर से उनि0 आर0बी0 सिंह द्वारा थाना पर एक आवेदन पत्र थाना नौगांव के अप0क्र0 454/17 धारा 420 ताहि0 के आरोपी गुलाब यादव निवासी महेवा चक्र 1 की तलाश हेतु महेवा चक्र 1 में दबिश दौरान आरोपी गुलाब यादव व उसके परिवार के मुन्नी, रामबगस, आकाश, अनुज , राजेश यादव व 4 अन्य द्वारा पुलिस टीम को गंदी-गंदी गालियां देकर लोहे की रॉड (छड़) व लाठी डंडो से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से मारपीट कर चोटें पहुंचाकर शासकीय कार्य में बाधा व जान से मारने की धमकी देने बावत पेश किया जो प्रथम दृष्टिया आवेदन पर आरोपी गुलाब यादव व अन्य के विरूद्ध अपराध धारा307,353,332,294,506,427,186,189,147,148 ताहि0 का  अपराध घटित करना पाये जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

तत्संवंध में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी0 संतोष चौरसिया के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश हेतु उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई ।आरोपी गुलाब सिंह के घर के सामने की पहाड़ी मे छुपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने सर्चिंग शुरू की । जहां एक व्यक्ति को दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने अपना नाम गुलाब पिता नंदू यादव उम्र 58 साल निवासी कडोरन का खिरक महेवा चक्र 1 थाना लिधौरा का होना बताया आरोपी से हथियार प्राप्त हुआ तथा उक्त अपराध में गिरफ्तार किया गया । जिसे एनएसए प्रस्तावित कर जिला दंडाधिकारी की ओर भेजा गया । जिला दण्डाधिकारी द्वारा आरोपी का राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम धारा 3(2) अन्तर्गत जेल वारंट जारी किया गया । वारंट के परिपालन  में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लिधौरा निरी0 संतोष चौरसिया, उनि0 रामसिया चौधरी, सउनि0 असलम खान, सउनि0 रवीद्र दीक्षित, आर0 राहुल यादव, आर0 138 ललित, आर0 511 बृजेन्द्र, आर 495 कृष्णकांत दाँगी, आर0 622 अंकुल,  आर0 389 बृजप्रताप, एनआरएस धर्मेन्द्र राजपूत का सराहनीय योगदान रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...