इंजीनियरिंग संस्था माधव इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी एंड साइंस ग्वालियर के अनुसूचित जाति छात्रो को अंतर राशि के भुगतान का आदेश

 इंजीनियर राहुल अहिरवार  एवं समस्त छात्रों के संघर्ष  की सफलता के लिए माधव इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी एंड साइंस ग्वालियर के समस्त अधिकारियों द्वारा एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर द्वारा शुभकामनाएं दी गई

 मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध  इंजीनियरिंग संस्था माधव इंस्टिट्यूट टेक्नोलॉजी एंड साइंस ग्वालियर में अनुसूचित जाति छात्रों की छात्रवृत्ति में विगत 2018 से भ्रष्टाचार किया जा रहा था, जिसके संबंध में  छात्र अध्यक्ष एवं संयोजक आईटी विभाग मध्य प्रदेश परिसंघ इंजीनियर राहुल अहिरवार के  नेतृत्व में विगत 2 वर्ष से कठिन परिश्रम के बाद  समस्त छात्रों को शिक्षण शुल्क की अंतर राशि एवं अन्य अकादमिक शुल्क की अंतर राशि का भुगतान कराया  जिसमें  समस्त छात्रों  को शिक्षण शुल्क  लगभग 5 करोड़ रुपए तक की अंतर राशि का भुगतान किया जा चुका है, तथा अन्य अकादमिक शुल्क की  3 करोड़ रुपए तक की  अंतर राशि का भुगतान का आदेश 13/04/2023 को आ चुका है, इंजीनियर राहुल अहिरवार  एवं समस्त छात्रों के संघर्ष  की सफलता के लिए माधव इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी एंड साइंस ग्वालियर के समस्त अधिकारियों द्वारा एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर द्वारा शुभकामनाएं दी गई I 

 मीडिया रिपोर्ट में इंजीनियर राहुल अहिरवार द्वारा बताया गया कि शुरुआत में यह काम असंभव लग रहा था लेकिन बाबा साहब को जब हमने पढ़ा तथा उनके संघर्षों के बारे में जाना तो हम सभी छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ तथा इस संबंध में समस्त पत्रकार बंधुओं का भी बहुत बड़ा योगदान रहा जिन्होंने समय-समय पर छात्रों की मांगों को अपने-अपने प्रिंट मीडिया इंटरनेट मीडिया एवं मीडिया के विभिन्न भागों में प्रकाशित किया, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश शासन पर दबाव बना और नियम संगत कार्रवाई की गई जिससे समस्त छात्रों को न्याय मिला समस्त छात्रों के द्वारा समस्त पत्रकार बंधुओं एवं इंजीनियर राहुल अहिरवार का धन्यवाद किया I 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...