टीकमगढ़ जिले के समस्त थानों में कार्यरत सीसीटीएनएस ऑपरेटर एवं सिस्टम एडमिन की बैठक ली गई

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



 टीकमगढ़ / पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी ने टीकमगढ़ जिले के विभिन्न थानों में कार्यरत सीसीटीएनएस ऑपरेटर एवं सिस्टम एडमिन की बैठक लेकर  सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के माध्यम से फीड किए जा रहे समस्त प्रकार के डाटा, अपराधों की विवेचना, एफ.आई.आर. एवं सभी प्रकार की जांच  कार्यवाहियों की समीक्षा की  । सभी ऑपरेटर्स को शुद्ध एवं सही अनुसंधान कार्यवाही फीड करने की समझाइश दी गई । सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के माध्यम से अपराधियों की खोज किस प्रकार की जाती है इसके बारे में भी समझाइश दी गई । प्रदेश स्तर पर जिले की रैंकिंग सुधारने हेतु सभी ऑपरेटरों का मनोबल बढ़ाया गया।  सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट से संबंधित बारीकियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवम ऑपरेटरों का फीडबैक भी लिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी ऑपरेटर्स को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जनता की किसी भी प्रकार की समस्या में वह जितना सहयोग कर सकें , उन्हें अपने सामर्थ के अनुसार करना चाहिए।  इस अवसर पर सीसीटीएनएस ऑपरेटर थाना बमोरीकला से आरक्षक 293 दीपक मिश्रा, आरक्षक 516 रोहित घोष थाना बल्देवगढ़ से आरक्षक 652 अशोक मरावी, आरक्षक 617 झल्लू प्रसाद थाना कुढीला से आरक्षक 636 राम ओझा को सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा ₹500 के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...