aapkedwar news अजय अहिरवार
टीकमगढ़-जब से टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के रूप मे श्री रोहित काशवानी ने पद भार सम्भाला है तब से अपराधियो की रातो की नीद उड़ी हुई है एक लम्बे अरसे के बाद ऐसी कार्यवाही देखने को मिल रही है यदि इसी प्रकार की कार्यवाहिया चलती रही तो टीकमगढ़ जिला अपराधी मुक्त हो जायेगा लेकिन दुख की बात तो ये है की कुछ विभागीय अधिकारीयो की शरण के चलते माफिया पनप रहे है क्योकी पुलिस के आने की जानकारी पहले ही माफियो को लग जाती है पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम ससत्या के निर्देशन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी लिधौरा निरी0 संतोष चौरसिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उनि0 रामसिया चौधरी द्वारा लगातार सूत्र स्थापित कर टीम के साथ अबैध शराब तस्करों पर नजर रखी जा रही थी। जो दिनांक 10/04/23 को मुखबिर द्वारा की सूचना मिली कि कस्बा लिधौरा का आकाश राय बड़ी मात्रा में अवैध शराब स्टॉक किए हुए है और शराब की सप्लाई करने की फिराक में है जो सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान आरोपी सुनील यादव के बेड़ा मे बने कमरे से आरोपी आकाश पिता बालकिशन राय नि0 लिधौरा व सुनील यादव पिता लखन यादव नि० लिधौरा के संयुक्त कब्जे से अबेध शराब की मात्रा करीब 29 पेटी (358 लीटर) व मोटरसाइकल सीडी डीलक्स कीमती मशरुका 1 लाख 63 हजार रूपये करीबन की जब्त कर एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अप.क्र. 72/23 धारा 34 (2) आवकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जाकर आरोपीगणों को मान न्यायालय जे आर पर पेश किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लिधौरा निरी0 संतोष चौरसिया, उनि0 रामसिया चौधरी, आरक्षक ललित, आरक्षक अंकुल, आरक्षक बृजेन्द्र, आरक्षक कृष्णकांत दाँगी, आरक्षक विनोद पालिया, आरक्षक बृजप्रताप, एनआरएस बलवान, एनआरएस धर्मेन्द्र राजपूत, राजपत यादव का योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें