महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के अनुसंधान विषय पर सेमिनार का आयोजन

 


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी  के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17.04.2023 को पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का महिलाओं के विरुद्ध अपराधों का अनुसंधान विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

उक्त सेमिनार में सर्वप्रथम डीएसपी   प्रिया सिंधी  के द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल से महिलाओं के विरुद्ध अपराधों का अनुसंधान विषय पर जारी परिपत्रों के बारे में बताया गया तत्पश्चात एडीपीओ टीकमगढ़ श्रीमती नर्मदांजली दुबे द्वारा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की एफ. आई.आर. तथा  विवेचना के संबंध में बताया गया साथ ही श्रीमती इंदिरा सोनी (बाल न्यायालय सदस्य) द्वारा अपराध करने वाले नाबालिक बच्चों से पुलिस को किस तरह व्यवहार करना चाहिए के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती नेहा कारोलिया  सहित जिले के थानों के पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...