आदिम जाति कल्याण विभाग के भ्रष्ट प्रभारी सहायक आयुक्त और प्रभारी संभागीय उपायुक्त को निलंबित करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी - महिपाल वर्मा

 

ग्वालियर 26 अप्रैल / दलित और आदिवासियों की 22 सूत्री मांगों के निराकरण को लेकर तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के भ्रष्ट और छात्रवृत्ति में करोड़ों का घोटाला करने वाले जांचों में दोषी जिला ग्वालियर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है और प्रभारी संभागीय उपायुक्त ग्वालियर संभाग ग्वालियर जिनका मूल पद जिला संयोजक है को निलंबित करने मांगों को लेकर आज दलित आदिवासी महापंचायत अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिषद मध्य प्रदेश दलित समाज परिषद शरिया विकास परिषद ने संयुक्त रूप से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक सभी मांगों का निराकरण नहीं हो जाता है और दलित आदिवासी विरोधी जांचों में दोषी शासन के नियमों का पालन नहीं करने वाले छात्रावास आश्रमों में नियमों के विरुद्ध सामान्य वर्ग के शिक्षकों को अधीक्ष पदस्थ करने बालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने छात्रवृत्ति में करोड़ों का घोटाला करने वाले भाषाई शिक्षकों को वेतन नहीं देने वाले नियमित नहीं करने वाले कार्यालय में दलित आदिवासी वर्ग के व्यक्तियों से अभद्र व्यवहार करने वाले जातिगत अपमानित करने वाले पीएमएस अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास थाटीपुर की छात्राओं के आवेदन पर से प्रभारी सहायक आयुक्त के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज नहीं करने शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं करने पीएमएस आदिवासी बालक छात्रावास हुरावली के छात्रों की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं करने वाले आदि 22 मांगों को लेकर तथा अन्य मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया गया है आज प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संयुक्त रूप से संघ के प्रांतीय प्रवक्ता जयंतीलाल जाटव दलित आदिवासी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष दारा सिंह कटारे एवं संभागीय अध्यक्ष गजेंद्र वगुलियाया सरिया विकास परिषद के जिला अध्यक्ष करतार सिंह बदरेठिया दलित समाज परिषद के संभागीय अध्यक्ष डीएन नार्वे महिपाल वर्मा रामबरन आदिवासी मनोज बदरेठिया राजेंद्र मानव ने बताया किया धरना तब तक जारी रहेगा जब तक वर्ष 2015-16 से की जा रही शिकायतों का निराकरण नहीं होगा और जांच में दोषी विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होगी और गलत तरीके से दिए गए परिवारों से नहीं हटाया जाएगा और सभी मांगों का निराकरण नहीं किया जाएगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा यह आंदोलन अनिश्चितकालीन है देखते हैं कब तक शासन प्रशासन हमारी मांगों को नहीं मानता है शांतिपूर्ण तरीके से धरना आंदोलन और तेज किया जाएगा आज धरने पर बैठने वालों में श्रीपद आदिवासी के साथ-साथ जनपद सदस्य रेनू से लिया आदि सहित एक सैकड़ा मौजूद थे धरना रात दिन चलेगा धरने स्थल पर ही खाना बनाकर भोजन किया जा रहा है गर्मी में दलित और आदिवासी भूखे प्यासे बैठे रहे लेकिन बड़े दुख की बात है कि प्रशासन का कोई भी अधिकारी धरना स्थल पर नहीं आया एक-दो दिन से धरना तेज किया जा रहा है पहला पुरुष सभी धरने पर बैठेंगे और चूल्हे चकिया भी धरना स्थल पर ही रखेंगे बाल बच्चे भी धरने पर बैठेंगे यदि किसी भी प्रकार की कोई अपनी घटना घटी आंदोलनकारियों के साथ घटित होती है इसकी समझ जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी इतना ही नहीं इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए केंद्रीय मंत्री भारत सरकार पता मध्य प्रदेश शासन के मंत्री और सांसद भी जिला प्रशासन संभागीय आयुक्त और मुख्यमंत्री और विभाग की मंत्री को पत्र लिख चुके हैं कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए और वर्तमान के अधिकारियों को आदिम जाति कल्याण विभाग से हटाकर ग्वालियर चंबल संभाग से बाहर पदस्थ किया जाए लेकिन शासन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहे दलित आदिवासियों के आवेदन पत्र शिकायतें तो छोड़िए मंत्री सांसदों के पत्तों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है रद्दी की टोकरी में डाल दिए जा रहे हैं ऐसा भ्रष्टाचार के माध्यम से ही किया जा रहा है साथ ही आंदोलनकारियों ने यह भी कहा है किए अदने से अधिकारी सरकार पर इतने भारी कैसे हैं इनको कौन राजनीतिक सपोर्ट दे रहा है अथवा जो भ्रष्टाचार के माध्यम से जमे हुए हैं उसकी भी जांच की जाए दोनों अधिकारियों को हटाकर निष्पक्ष जांच की जाए धरना स्थल पर आज परिसंघ दलित आदिवासी महापंचायत सहरिया विकास परिषद दलित आदिवासी महापंचायत के साथ-साथ अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए

धरना स्थल से जारी

महिपाल वर्मा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...