डॉ. अंबेडकर जयंती की तैयारियां हेतु आज बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिए गए



ग्वालियर 2 अप्रैल  l डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति की बैठक आज पूर्व निर्धारित दिनांक और समय पर डॉक्टर अंबेडकर पार्क फूलबाग ग्वालियर में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार डॉक्टर अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल 2023 धूमधाम से मनाई जाएगी l 



 सभी लोग उस दिन नए कपड़े पहने और तथा अपने अपने घरों में मिष्ठान और पकवान बनाए जाएं जिस प्रकार हम दिवाली मनाते हैं उसी प्रकार डॉक्टर अंबेडकर जयंती को मनाएं और एक दूसरे को बधाई दें इस जल विभिन्न क्षेत्रों से बाबा साहब की प्रतिमा अंबेडकर पार्क पर विभिन्न समितियों संगठनों के द्वारा ग्वालियर मुरार लश्कर के क्षेत्रों से रेलिया निकाली जाती है सभी रैलियां अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करती हैं इसलिए डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति ने निर्णय लिया है कि पानी और सलवार की व्यवस्था की जाएगी शहर में विभिन्न मार्गों पर बाबा साहब की जयंती के कटआउट हार्डिंग बैनर लगाए जाएं कोडिंग शहर के विभिन्न चौराहे पर लगाए जाएं इस पर भी विचार किया गया विभिन्न क्षेत्रों से जो रैली आती है उन रैलियों के प्रमुख दो पदाधिकारियों को सम्मानित भी समिति द्वारा किया जाए इस पर भी विचार किया गया तथा अंबेडकर के पार्क में किसी भी प्रकार के टेंट अथवा स्टॉल न लगाई जाए अंबेडकर पार्क के सामने वाले रोड पर जो पड़ाव से होकर गुरुद्वारे तक जाता है उसको बाबा साहब की जयंती 14 अप्रैल को बंद जाए इस पर किसी प्रकार का यातायात चालू न रखा जाए केवल रैलियों के लिए चालू रखा जाए ऐसी प्रशासन से मांग की जाएगी साथ ही जिला गवालियर में जितने भी अंबेडकर पार्क हैं और बाबा साहब की प्रतिमा लगी है उनकी साफ-सफाई और रंगाई पुताई तथा प्रकाश रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए जिस पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की मुख्य मंच पर केवल बैनर लगाया जाएगा उस पर समिति के किसी भी पदाधिकारी के फोटो और नाम नहीं लिखे जाएंगे इस पर भी विचार किया गया आज की बैठक में सर्वश्री डॉ जवर सिंह अग्र नरेंद्र चौधरी लक्ष्मीनारायण जाटव एन डी मौर्य राजेंद्र पछवार जयंतीलाल जाटव केवी दौहरे सतीश कदम रमन कुमार अंब विनोद कांत आशीष रायपुरिया रामरतन जाटव तरुण राजोरिया आदि शामिल रहे I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...