दलित आदिवासी महापंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को अलग-अलग दो ज्ञापन सौंपें

 दलित आदिवासी वर्ग की समस्याओं के निराकरण के साथ ही इन वर्गों के विरोधी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग 


ग्वालियर 8 अप्रैल / दलित आदिवासी महापंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने ग्वालियर प्रवास के दौरान भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को दलित और आदिवासियों की समस्याओं का निराकरण इन वर्गों को हक का अधिकार से वंचित करने वाले दलित आदिवासी विरोधी जनजाति कार्य विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर अलग-अलग को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल में दलित आदिवासी महापंचायत के संभागीय अध्यक्ष गजेंद्र वगुलिया भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ग्रामीण ग्वालियर के अध्यक्ष एवं दलित आदिवासी महापंचायत के संभागीय सचिव प्रेम नारायण आजाद दलित आदिवासी महापंचायत के संभागीय महासचिव सीताराम आदिवासी आदि शामिल थे केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया जी ने दोनों ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी श्रीमंत सिंधिया जी को ज्ञापन सौंपा गए थे जिस पर से एक ज्ञापन पर जिसमें 22 मांगे हैं उसे श्री सिंधिया जी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी को कार्रवाई के लिए भेजा है सिंधिया जी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया है की की गई कार्रवाई से संबंधित सहित मुझे भी अवगत कराएं ज्ञापन में जो मांगे उल्लेखित है उन मांगों को लेकर दलित आदिवासी महापंचायत द्वारा कमिश्नर ग्वालियर को एवं कलेक्टर ग्वालियर को रैली निकालकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गए लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है दलित आदिवासी महापंचायत के संभागीय अध्यक्ष गजेंद्र वगुलिया प्रेम नारायण आदिवासी प्रताप सिंह आदिवासी सहरिया विकास परिषद के करतार आदिवासी सीताराम आदिवासी ने आज प्रेस को जारी विज्ञप्ति में शासन प्रशासन से मांग की है कि दलित आदिवासी महापंचायत में उल्लेखित समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए अन्यथा दलित आदिवासी महापंचायत शांत पूरी तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...