आज 19 अप्रैल 2023 का दिन ऐतिहासिक था। आज 7 दशक के बाद मध्यप्रदेश की विधानसभा भोपाल में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित हुई । जिसका प्रतिमा अनावरण समारोह मध्यप्रदेश विधानसभा के द्वारा आयोजित किया गया। विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा डॉ. अंबेडकर परिनिर्वाण भूमि कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इंद्रेश गजभिये ने बाबा साहब अंबेडकर की हाफ साइज की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। उपरोक्त सभी अतिथि गणों ने मंच से भाषण देते हुए वरिष्ठ अंबेडकरवादी नेता श्री इंद्रेश गजभिये के संघर्ष एवं प्रयासों की भूरी - भूरी सराहना की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश में 7 दशक से विधानसभा संचालित है, लेकिन यहां विधानसभा के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा नहीं लगाई गई थी। मैंने श्री इंद्रेश गजभिये जी के प्रयासों एवं मांग को मंजूरी देकर आज इस कमी को पूरी कर दिया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राष्ट्र नेता बाबासाहेब आंबेडकर का जन्म हमारे मध्यप्रदेश में हुआ यह अत्यंत गौरव की बात है। हमने जन्मस्थली महू को 3.5 एकड़ जमीन का तुरंत आवंटन कर दिया है।
समारोह में स्वागत भाषण प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह ने दिया तथा आभार प्रदर्शन विधायक श्री प्रदीप लारिया ने किया। समारोह में अनुसूचित जाति / जनजाति संगठनों के पदाधिकारी / प्रतिनिधि श्री रामेश्वर गजभिये, श्रीमती सुशीला कठाने, श्री गणेश सोमकुंवर, श्री विपिन टोप्पो,श्री फैरन सिंह बरैया, श्री मानिक राव वाकपांजर, श्री दिलीप निकोसे, श्री अशोक बंजारी, श्री अशोक बेन, श्री राम भरोसे भगवानिया, श्री विजय श्रवण, श्री वीरेंद्र डोंगरे, श्रीमती वंदना पाहुलकर, श्री विजय कठाने, श्री अभिमान सोनवाने, श्री मिलिंद रामटेके,श्री सुनील बोरसे, श्री आर.आर. वामनकर, श्री एच.एन. गोलाईत, श्री के.आर. नागले, श्री ए.आर.सिंह, डॉक्टर विनीत नागले, डॉक्टर रामदास दिलारे, श्री नेपाल सिंह दामले, श्रीमती रजनी कल्याणी, श्री भगवानदास बंसकार, श्री महेंद्र भगत एवं अन्य - अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें