जिले में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के द्वितीय चरण को प्रभावी ढंग से अंजाम दें – कलेक्टर

 

बैठक लेकर अधिकारियों को अभियान के संबंध में दिए निर्देश 

अभियान का दूसरा चरण 10 से 25 मई तक

सी.एम. हेल्पलाइन व जनसुनवाई की शिकायतों और विभागीय स्तर पर लंबित आवेदनों का होगा शत-प्रतिशत निराकरण

ग्वालियर जिले में भी शासकीय विभागों से आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं और उनकी समस्याओं के शत-प्रतिशत निराकरण के लिए 10 से 25 मई तक मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के दूसरे चरण का आयोजन होगा। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिले इस अभियान को प्रभावी ढंग से अंजाम देने के लिए शनिवार को  संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। साथ ही अभियान के दौरान आम जन को मुहैया कराई जाने वाली सेवाओं के लिये विभागवार लक्ष्य भी निर्धारित किया।  बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार व अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा भी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हैल्पलाइन में 15 अप्रैल 2000 तक दर्ज शिकायतों का अभियान के दौरान निराकरण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा सीएम हैल्पलाइन व जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों व आवेदनों की सूची भी सभी विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ शासकीय सेवकों के सहयोग से हर शिकायत का आवेदक की संतुष्टिक के साथ निराकरण कराएँ। यदि किसी शिकायत का निराकरण तकनीकी कारणों से संभव नहीं हो पा रहा है उनका स्पष्ट कारण बताना होगा। 

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के दौरान 15 विभागों से संबंधित 67 प्रकार की सेवाओं का लाभ आम जन को दिया जाना है। उन्होंने विभागवार दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी बैठक में दी। साथ ही कहा कि इस अभियान को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से अंजाम दें, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप शतप्रतिशत पात्र लोगों को लाभान्वित कराया जा सके।

बैठक में तय किया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर और शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत शिविर लगाए जायेंगे। शिविरों के लिये अलग-अलग दल गठित होंगे और एक दिन में एक साथ औसतन 10 ग्राम पंचायत और ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र में हर दिन लगभग 10 वार्डों में एक साथ शिविर लगेंगे। 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने बैठक में जानकारी दी कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान को अंजाम देने के लिये बनाई गई जिले की कार्ययोजना के तहत ग्वालियर जिले में एक से 5 मई तक सभी कार्यालयों में लंबित आवेदनों को इकजाई कर उनके निराकरण की रूपरेखा तय करनी है। जिले में 5 से 12 मई तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाकर भी आवेदन प्राप्त किए जायेंगे। अभियान के तहत 13 से 20 मई तक आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। इसी कड़ी में 21 से 25 मई तक पुन: शिविर लगाकर हितलाभ वितरित किए जायेंगे। 

बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जिले के सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

लाड़ली बहना योजना के तहत दावे-आपत्तियां प्राप्त करने का काम पारदर्शिता के साथ हो 

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पारदर्शिता के साथ दावे-आपत्तियों का काम संपादित करने के निर्देश भी बैठक में दिए। साथ ही कहा कि दावे आपत्तियों की तिथियों के बारे में दीवार लेखन व अन्य माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। 

जन सेवा अभियान द्वितीय चरण के प्रमुख घटक 

पहला घटक :- पहले घटक के तहत ऐसे सभी विभागों में, जो नागरिक सेवाओं से संबंधित हैं, यथा राजस्व, नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा ऊर्जा विभाग आदि के मैदानी कार्यालयों में लंबित आवेदनों का यथा संभव शत-प्रतिशत निराकरण करना है। दूसरा सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण करना। इसके लिये सभी जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में नागरिक सेवाओं के प्रदाय से संबंधित लंबित सभी आवेदनों के निराकरण का अभियान चलाया जायेगा। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी आवेदन बिना वैध कारण के कार्यालय में लंबित न रहे।

दूसरा घटक:- सी.एम. हेल्पलाइन में 15 अप्रैल 2023 तक दर्ज, वर्तमान में लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि जिलों एवं विकासखण्ड स्तर पर होने वाली जन-सुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों को भी सी.एम. हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज किया जाता है। जन-सुनवाई के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी निराकरण इस अभियान अवधि में किया जायेगा। निराकरण की सूचना संबंधित शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...