सेवानिवृत्ति पर ग्रामीण व क्षेत्र वासियो ने BSF हैड कांस्टेंबल ब्रजकिशोर अहिरवार का किया भव्य स्वागत

 


रथ,डीजे व बाइक रैली लेकर जवान को लेने पहुंचे ग्रामीणो के साथ युवा

aapkedwar news अजय अहिरवार

 चंदेरा-देश मे यदि किसी का सबसे ऊंचा स्थान है तो वो है आर्मी,आर्मी एक ऐसी नौकरी है जिसे पाने के लिये हर एक युवा दिन  रात कड़ी मेहनत करता है युवाओ का सपना होती है आर्मी देश भक्ति का जज्बा जिनके अंदर होता है व देश की सेवा करने के साथ साथ देश पर मर मिटने का इरादा जिनका होता है वही इस स्थान को पाता है बड़े गर्व की बात होती है जब किसी गाँव से किसी युवा का चयन आर्मी मे होता है तो उसके व उसके परिवार का सीना चौड़ा हो जाता है। माता पिता अपने पर फक्र करते है की मैने शेर को जन्म दिया है बेटे को देश की सेवा करने का सौभाग्य मिला। आर्मी का जवान पूरी ईमानदारी से दिन रात जागकर देश की सेवा करता है तब जाके पूरे देशवासी अपने अपने घरो मे चैन की नीद सोते है जवान जब देश की सीमा पर जाता है तो कोई ठिकाना नही रहता है की वापिस अपने परिवार से मिल पायेगा या नही लेकिन जब जवान भारत माता को अपनी पूरी सेवा देकर सेवानिवृत्ति होता है तो उसके परिवार के लिये कितना खुशी का दिन होता है इसका अंदाजा नही लगाया जा सकता है  टीकमगढ़ जिले के ग्राम उपरारा निवासी श्री ब्रजकिशोर अहिरवार जो BSF मे हैड कॉसटेबल पद पर थे इनकी नियुक्ति सन 1999 मे हुई थी इन्होने कई जगह अपनी सेवा दी आज वे सेवानिवृत्ति से वापिस लौटे जिनका ग्रामीणो व क्षेत्रवासीयो ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीण व युवा इनको लेने के लिये रथ डीजे, गाजे-बाजे के साथ बाइक रैली निकालकर स्टेशन पहुंचे रैली का आयोजन लगभग 8 से10 किलोमीटर तक किया गया जैसे ही रैली ने गॉंव मे प्रवेश किया तो लोगो ने तिलक लगाकर व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया जब BSF के जवान ब्रजकिशोर अहिरवार अपने निवास घर पर पहुंचे तो परिवार वालो ने थाली सजाकर आरती उतारीं व शुभकामनाएं दी इस दौरान सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण व युवा मौजूद रहे इस दौरान श्री ब्रजकिशोर अहिरवार ने युवाओ व आर्मी साथियो को सन्देश दिया की पूरी लगन और ईमानदारी से देश की सेवा करे व नये युवा जो आर्मी की तैयारी कर रहे है बो सच्चे मन और लगन से मेहनत करे और आर्मी मे जाकर भारत माता की सेवा करे। इस मौके पर उनकी दोनो बेटिया गीता,निक्की पुत्र पुष्पेन्द्र,वीर,कृश्नेन्द्र व परिवार के रोशन अहिरवार,राजू,सुनील अहिरवार जिला अध्यक्ष आजाद समाजपार्टी,दिनेश,अब्बू,मुकेश,देवन्द्र,धर्मेन्द्र,सूरज,के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...