दलित आदिवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु Sc-st संगठनों का संयुक्त अनिश्चितकालीन धरना


विधायक सुरेश राजे ने अपना समर्थन दिया  कलेक्टर से चर्चा की - महेश मदुरिया

27 अप्रैल । आदिम जाति कल्याण विभाग के दलित आदिवासी विरोधी अधिकारियों को निलंबित करने सहित जिला प्रशासन और शासन में लंबित 22 मांगों के निराकरण सहित अन्य मांगों के निराकरण कराने लंबित शिकायतों पर तत्काल निर्णय लेने जांच में दोषी अधिकारियों को निलंबित करने छात्रवृत्ति में घोटाला करने वाले अधिकारियों को निलंबित करने भाषाई शिक्षकों को नियमित करने और उनके लंबित वेतन का भुगतान करने आदिम जाति कल्याण विभाग में आने जाने वाले दलित आदिवासी वर्ग के व्यक्तियों से जातिगत भाषा का प्रयोग कर जातिगत अपमानित करने वाले और शासन के आदेशों का पालन नहीं करने वाले बालों को निलंबित करने के साथ ही सभी मांगों का निराकरण करने के लिए कार्यालय कलेक्टर जिला गवालियर के समक्ष 26 अप्रैल 2023 से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है आज प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला ग्वालियर के महामंत्री एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ग्रामीण जिला ग्वालियर के जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण आदिवासी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज धरना स्थल पर डबरा विधायक सुरेश राजे ने आकर अपना समर्थन दिया और आंदोलनकारियों की सभी मांगों के संबंध में कलेक्टर जिला गवालियर अक्षय कुमार से बात की आज धरना स्थल पर बैठने वालों में डबरा विधायक सुरेश राजे महेश मधुरिया प्रेम नारायण आदिवासी दलित आदिवासी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष दारा सिंह कटारे दलित आदिवासी महापंचायत के संभागीय अध्यक्ष गजेंद्र बगुलिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी नंद किशोर कदम मोहर पाल वर्मा करतार सिंह बदरेडिया रामबरन आदिवासी मनोज बदरेडिया आकाश आदिवासी उत्तम सिंह श्रीमती ममता सत्येंद्र आदिवासी रंजीत आदिवासी प्रीतम महेश आदिवासी राकेश सिंह पवन पाल नीरज बघेल दिनेश भार्गव नरेश प्रजापति वीरेंद्र मंडलिया हरविंदर सिंह हेमलता बरैया राधा सैनी आकाश सोमवार रामबाबू जाटव वीरेंद्र कुमार हाकिम सिंह रामअवतार दोहरे भगवानदास सैनी पूर्व पार्षद सीटू , सुशील कुमार आदि सहित सहरिया विकास परिषद के जिला अध्यक्ष करतार सिंह आदिवासी सहित दलित आदिवासी महापंचायत अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिषद मध्य प्रदेश दलित समाज परिषद भारतीय जनता  पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गण नेतागण आज धरना स्थल पर बैठे धरना स्थल पर बैठे प्रेम नारायण आदिवासी और महेश मधुरिया  ने बताया कि जिन अधिकारियों की शिकायतें की जा रही है उन शिकायतों की जांच के लिए जिन की शिकायतें हैं उन्हें अधिकारियों के पास भेजी जा रही हैं तो फिर यह दलित आदिवासियों को कैसे न्याय मिलेगा सभी शिकायतों की जांच और छात्रवृत्ति भ्रष्टाचार की जांच वर्तमान प्रभारी सहायक आयुक्त हरी बाबू शर्मा और प्रभारी संभागीय उपायुक्त उषा पाठक को निलंबित कर जांच की जाए साथी इन दोनों अधिकारियों को गलत तरीके से प्रभार दिए गए प्रभार से हटाया जाए दलित आदिवासियों के संगठन के अतिरिक्त दोषी अधिकारियों को जिला संभाग से हटाने के लिए शिकायतों का निराकरण करने के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह प्रभारी मंत्री के पत्र अनुशंसा है दर्जनों कलेक्टर कार्यालय कमिश्नर कार्यालय को आदिम जाति कल्याण विभाग में लंबित है धरना स्थल से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उक्त नेताओं ने बताया है कि जब तक इन अधिकारियों को निलंबित नहीं किया जाएगा और सभी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाएगा तब तक धरना आंदोलन जारी रहेगा मध्यप्रदेश शासन दलित आदिवासियों के कल्याणकारी योजनाओं की तमाम घोषणा करती है लेकिन प्रशासन पर हावी अधिकारी मुख्यमंत्री की घोषणा और आदेशों का पालन नहीं करते हैं इससे स्पष्ट दिख रहा है I 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...