समारोह उद्यमी अवार्ड भी दिये जायेंगे
ग्वालियर। मध्यप्रदेश चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का तीन दिवसीय 118 वां स्थापना दिवस समारोह 24 मई को चेंबर भवन में आयोजित किये जायेंगे। इस समारोह उद्यमी अवार्ड भी दिये जायेंगे।
उक्त जानकारी आज चेंबर के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल ने पत्रकारों दी। उन्होंने बताया कि मप्र चेंबर आफ कामर्स एवं इंडस्ट्रीज की स्थापना 26 मई 1906 को मात्र 24 सदस्यों के साथ हुई थी। मप्र चेंबर ने अपना हीरक जयंती समारोह 1967 में मनाया जिसमें तत्कालीन उपराष्ट्रपति वीवी गिरी मौजूद रहे।; 1996 में 90 वर्ष पूर्ण होने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा चेंबर में आए थे। वहीं 100 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रपति एपीजे अब्दुलकलाम मौजूद रहे और इस अवसर पर एक डाक टिकट भी चेंबर पर जारी किया गया। मात्र 24 सदस्यों से शुरू हुआ चेंबर अब 3142 सदस्यों का परिवार है। एमपीसीसीआई का 118 वां स्थापना दिवस पर नवीन कार्यकारिणी ने तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 24 मई को इंण्डस्टियल क्लस्टर एवं नवीन व्यवसायिक स्थलों की आवश्यकता एवं निर्माण की संभावनायें विषय पर कार्यक्रम का आयोजन अपरान्ह तीन बजे से होगा। 25 मई को उद्यमी अवार्ड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष गणों के नाम पर प्रदान किये जायेंगे। जिसमें लाला भिखारीदास वैश्य पुरस्कार, लाला रामजीदास वैश्य पुरस्कार, श्री डीपी मण्डेलिया पुरस्कार, श्री श्रीकृष्णदास गर्ग पुरस्कार, श्री गोविंददास अग्रवाल पुरस्कार तथा श्री सतीश अजमेरा पुरस्कार दिये जायेंगे। इन पुरस्कारों के लिए एक चयन समिति का गठन किया गया है। जो अवार्ड के लिए चयन करेगी। इनमें मालनपुर बानमौर में चल रही मल्टी नेशनल कारखानों को भी शामिल किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 26 मई को सौर उर्जा - शासन की योजना एवं हमारा योगदान विषय पर एक सेमीनार आयोजित किया जाएगा। इसमें सौर उर्जा से व्यापारयों उद्योगपतियों को लाभ आदि के लिए विशेषज्ञ जानकारी देंगे। वहीं सायंकाल पर महिला उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसमें चेंबर परिवार की वह महिलाएं जो पाक कला से लेकर अन्य कलाओं में निपुण हैं के बनाए गए उत्पादों को लेकर चेंबर ब्रांडिग करेगा।
पत्रकार वार्ता में संयुक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें