केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 11 मई को अधिकारियों की बैठक लेकर करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

लाल टिपारा गौशाला में रखेंगे सीएनजी प्लांट की आधारशिला 

अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 मई को प्रात: प्रात: 9.30 बजे कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। श्री सिंधिया इस दिन ग्वालियर में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 11 मई को प्रात: 9 बजे हरीशंकरपुरम पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसी कड़ी में दोपहर लगभग 12.15 बजे जिला चिकित्सालय मुरार के सामने स्थित माल रोड़ पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे लाल टिपारा गौशाला पहुँचकर बायो सीएनजी प्लांट की आधारशिला रखेंगे। इसी क्रम में दोपहर लगभग 1.30 बजे तानसेन होटल पहुँचकर बैठक में भाग लेंगे। श्री सिंधिया अपरान्ह 2.40 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुँचेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3.45 बजे रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्यों का जायजा लेंगे। श्री सिंधिया अपरान्ह लगभग 4 बजे गतिमान एक्सप्रेस द्वारा देश की राजधानी नईदिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा कार्यालय में दी गई कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। आज स्थानीय नवीन भाजपा कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि मनाई गई। भाजपा मीडिया प...