राज्य लोकसेवा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 टीकमगढ़ जिले में शांतिपूर्ण सम्पन्न

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

प्रथम पाली में 1659 तथा द्वितीय पाली में 1649 अभ्यर्थी परीक्षा में हुये शामिल

मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्यसेवा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 टीकमगढ़ जिले में आज 5 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण आयोजित की गई। टीकमगढ़ जिले में दो पालियों में सम्पन्न हुई, जिसमें 2191 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 1659 अभ्यर्थी शामिल हुये तथा 532 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही द्वितीय पाली में 1649 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुये तथा 542 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 

परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिये टीकमगढ़ जिले में लोकसेवा आयोग से संभागीय पर्यवेक्षक के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस श्री शिवनारायण रूपला को नियुक्त किया था, जिन्होंने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  

साथ ही कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री पीएस चौहान, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री संजय जैन, एसडीएम बल्देवगढ़ श्री सौरभ मिश्रा सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा निरंतर परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षाओं को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया। 

जिले में शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल नम्बर-2 ललितपुर रोड टीकमगढ़, भगवान महावीर बाल संस्कार हायर सेकेण्डरी स्कूल झाँसी रोड टीकमगढ़, शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय टैगोर भवन ललितपुर रोड टीकमगढ़, शा. उत्कृष्ट हाई सेकेण्डरी स्कूल नम्बर-1 ललितपुर रोड टीकमगढ़ तथा शा. कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पुराना पोलीटेक्निक स्कूल ढोंगा रोड टीकमगढ़ में परीक्षा आयोजित की गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कुम्भ से पूछिए ,हिन्दू धर्म को खतरा कहाँ है ?

  प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ को देखकर मन में आता है कि जब देश में धर्म की रक्षा के लिए इतने साधू-संत,अखाड़े और शृद्धालु मौजूद हैं तो इस दे...