टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उमरिया में 1309 एमएसएमई इकाइयों के उद्यमियों को प्रोत्साहन योजना में सिंगल क्लिक से 271 करोड़ 41 लाख का अनुदान वितरित किये। साथ ही उन्होंने राज्यस्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में 2 लाख 26 हजार 647 युवाओं को विभिन्न स्व-रोजगार योजना में 2114 करोड़ 48 लाख के लोन उपलब्ध कराने की प्रतीकात्मक शुरुआत की।इस अवसर पर टीकमगढ़ जिले में कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर के एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने जीएमडीआईसी श्री राजशेखर पांडे तथा संबंधित अधिकारियों तथा विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा प्रदेशस्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।
रोजगार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत जिले में 243 हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये 585.66 लाख रूपये की राशि के ऋण स्वीकृति पत्र स्वीकृत एवं चैक वितरित किये। इनमें लीड बैंक की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत 11 हितग्राहियों को 23.70 लाख रूपये, जिला शहरी विकास अभिकरण की प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना अंतर्गत 89 हितग्राहियों को 28.20 लाख रूपये, एनआरएलएम स्व सहायता सूमहों की 75 हितग्राहियों को 225 लाख रूपये, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 39 हितग्राहियों को 308.33 लाख रूपये, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 3 हितग्राहियों को 12.43 लाख रूपये तथा पशु पालन एवं डेयरी विभाग अंतर्गत पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड के 40 हितग्राहियांे को 11.70 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र एवं चैक वितरित किये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें