अपहरण एवं बलात्कार के आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार


टीकमगढ़:-  पुलिस अधीक्षक रोहिता काशवानी के द्वारा चलाए जा रहे गुम  बालक बालिकाओं की दस्तयाबी संबंधी ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत श अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या एवं एस.डी.ओ.पी जतारा  अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में चौकी कनेरा एवं थाना बम्होरी कला के अपराध क्रमांक 96/23 धारा 363 ताहि. कि अपहृता कुमारी रजनी परिवर्तित नाम को झज्जर हरियाणा से दस्तयाब किया जाकर थाना प्रभारी रश्मि जैन के द्वारा अपहृता के कथन लेख किए गए जो अपहृता ने अपने बयानों में बताया कि आरोपी आनंदी खंगार अपहृता को बहला-फुसलाकर एवं अपहृता के साथ बलात्कार किया जो अपहृता के कथनों के आधार पर अपराध में धारा 363, 366,‌376(3), 376(2एन)ताहि.1,4,5,6/एल/पास्को एक्ट का इज़ाफा किया गया। धारा इजाफा के बाद 24 घंटे के अंदर आरोपी आनंदी खंगार कनेरा पुलिस ने  लोकेशन के आधार पर बड़ी मेहनत के साथ  5 मई 2023 दिन शनिवार को रेलवे स्टेशन मऊरानीपुर से आरोपी आनंदी खंगार  को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल टीकमगढ़ में डीएनए टेस्ट सैंपल करा कर न्यायालय जतारा पेश किया गया।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रीमती रश्मि जैन बम्होरी कला, चौकी कनेरा प्रभारी  विजेंद्र सिंह घोष, सहायक उपनिरीक्षक अवध राज सिंह,प्रधान आरक्षक अब्दुल मोइन खान, प्रधान आरक्षक नरेंद्र राजपूत, प्रधान आरक्षक साइबर सेल रहमान खान, आरक्षक तरुण गंधर्व, एवं आरक्षक रोहित घोष की विशेष भूमिका रही।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...