35 मामले सुने गये, 23 मौके पर निराकृत, 12 मामलों में प्रतिवेदन तलब

मप्र मानव अधिकार आयोग ने की निवाडी में जनसुनवाई

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने *’’आयोग आपके द्वार कार्यक्रम’’* के तहत सोमवार (15 मई) को जिला मुख्यालय निवाडी में पहले से लम्बित और नये मामलों की जनसुनवाई की। आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने पक्षकारों/आवेदकों व जिलाधिकारियों से रूबरू होकर कुल 35 मामलों की सुनवाई की। जनसुनवाई में मप्र मानव अधिकार आयोग में एसपी व निवाडी जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी श्री एसएल चौरसिया, एसपी निवाडी श्री अंकित जायसवाल, एसडीएम निवाड़ी श्री आरएस मरकाम सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित मानव अधिकार हनन मामलों से संबंधित विभागों के जिलाधिकारी एवं पक्षकार/आवेदक भी मौजूद थे।

जनसुनवाई में कुल 35 मामले सुने गये। इनमें 23 मामले यहां पहले से लंबित थे। यहां 12 नये मामले जनसुनवाई के दौरान ही प्राप्त हुये। 

निवाडी जिले के सभी 23 पुराने लंबित मामले आयोग द्वारा मौके पर ही निराकृत कर दिये गये। जनसुनवाई के दौरान मिले 12 नये प्रकरणों में आयोग ने संबंधित विभागाधिकारियों को मामले की गंभीरतापूर्वक जांचकर समय-सीमा में प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...