प्रभारी सहायक आयुक्त व प्रभारी संभागीय उपायुक्त को 5 दिन में हटाने का आश्वासन के साथ ही धरना स्थगित

ग्वालियर 7 मई / दलित आदिवासी महापंचायत अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ अजाक्स दलित समाज परिषद और भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के लंबित ज्ञापन ऊपर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने के कारण फरवरी में रैली निकालकर दलित आदिवासी महापंचायत ने कलेक्टर और कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गए थे ज्ञापन की कॉपी मध्यप्रदेश शासन सहित मुख्यमंत्री को भेजी गई थी और केंद्रीय मंत्री को भी दो बार मुलाकात दलित आदिवासियों की 22  समस्याओं के निराकरण का निवेदन कर ज्ञापन दिए गए थे दिलशाद वासी महापंचायत वर्ष 2016 - 17  , 2018 - 19 से आदिम जाति कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने छात्रवृत्ति में करोड़ों का घोटाला करने वाले दलित और आदिवासियों  के साथ भेदभाव करने इन वर्गों की आम जनों को अपमानित करने जांचो में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई मांग की जा रही थी l 

सहरिया आदिवासी युवायों को शिक्षा विभाग में घाटी गांव में ही विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति दे दी गई थी लेकिन तभी से लगातार समय-समय पर अन्य मांगों के लिए ज्ञापन दिए जाते रहे प्रतिनिधि मंडल के रूप में रैली निकालकर फरवरी 2023 में भी दलित आदिवासी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष दारा सिंह कटारे संभागीय महासचिव सीताराम खंडेल अजाक्स छात्र संघ के संदीप सोलंकी के नेतृत्व में लगभग 100 - 150 दलित आदिवासियों ने कलेक्टर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गए थे जिस पर कमिश्नर ग्वालियर चंबल संभाग के समस्त कलेक्टरों को दलित आदिवासी महापंचायत के ज्ञापन में उल्लेखित भाई समस्याओं के निराकरण करने के लिए निर्देश दिए गए थे जब कोई निराकरण नहीं हुआ हर पत्र को हर ज्ञापन को जांच के लिए बार-बार इधर-उधर भेजा जा रहा था जबकि अधिकारी कई शिकायतों की जांच  में उषा पाठक और हरी बाबू शर्मा दोनों ही आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी दोषी हैं लेकिन दोषी होने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं की गई और समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तब अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों ने संयुक्त रूप से

अनिश्चितकालीन धरने की योजना बनाई धरना देने से 5 दिन पहले सहरिया विकास परिषद भी इस आंदोलन में शामिल हो गई थी और भाषाई शिक्षक भी आ गए थे 6 मई 2023 को शाम को 6:00 बजे एसडीएम धरने पर आए और कुछ आश्वासन दिए और धरना स्थल पर आंदोलनकारियों से बोल कर गए थे कि कल यानी 7 मई 2023 को सुबह 11:00 बजे कलेक्टर साहब आएंगे आज धरना स्थल पर कलेक्टर साहब तो नहीं आए एसडीएम सी बी प्रसाद धरने पर आए और कहा कि आपकी सभी मांगे जायज है तीन स्तरीय है तीन जगह से निराकरण होना है आदिम जाति कल्याण विभाग के दौरान अधिकारियों को 5 दिन में हटा दिया जाएगा बाकी की जो आपकी समस्या है वह 1 महीने में निराकरण कर दिया जाएगा आप धरना आंदोलन समाप्त करें I  

एसडीएम  से चर्चा के समय दलित आदिवासी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष दारा सिंह कटारे प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश मधुरिया परिसंघ के प्रांतीय प्रवक्ता जयंतीलाल जाटव वरिष्ठ समाजसेवी मोरपाल वर्मा साहित्य दलित समाज परिषद सहरिया विकास परिषद के प्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत आश्वासन देने के बाद धरना स्थगित किया गया है लेकिन मांगे नहीं मानी गई और दोनों दोषी अधिकारियों को विभाग से नहीं हटाया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन जारी रहेगा I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...