थाना जतारा पुलिस द्वारा 6 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़। थाना जतारा अंतर्गत पुलिस ने ग्राम बैरवार में हुई हत्या के मामले में तत्परता दिखाते हुये वारदात के केवल छह घंटे के भीतर ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस सनसनीखेज वारदात के आरोपी को गिरफ्तार किये जाने से ग्रामीणों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की है। बताया गया है कि 11 मई 23 के दिन के 1. 30 बजे दिन ग्राम बैरवार में बीरन यादव व भोला यादव दोनों भाईयो में घर मकान के बटवारे मे किवाड़ निकालने को लेकर दोनों में लड़ाई झगड़ा हुआ, जिसमें भोला यादव ने अपने भाई बीरन यादव के गले मे लकड़ी के पटिया से मारपीट कर दी। जिससे आई चोट से बीरन यादव पिता ईश्वरदीन यादव उम्र 40 वर्ष निवासी बैरवार की मृत्यु हो गई।

 श्रीमती रतनकुँवर पत्नी ईश्वरदीन यादव उम्र 62 वर्ष निवासी बैरवार की रिपोर्ट पर आरोपी भोला पिता ईश्वरदीन यादव निवासी बैरवार के विरूद्ध देहाती नालिसी पर अपराध क्रमांक 148/23 धारा 302 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया जो मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल आरोपी को पकडऩे के निर्देश दिये गये । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या व अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना जतारा से थाना प्रभारी उनि हिमांशु भिंडिया के द्वारा पुलिस टीम गठित की गई, जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी भोला पिता ईश्वरदीन यादव की तलाश ग्राम बैरवार व उसके निवास स्थान व मिलने के संभावित स्थानों पर दविश दी, जिसे दिनाँक 11 मई 23 को गिरफ्तार कर हिकमत अमली से पूंछतांछ की गई, जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि उसने घर बटवारे तथा किवाड़ निकाले पर से भाई बीरन यादव ने लड़ाई झगड़ा किया, तो पटिया उसके गर्दन में मार दिया, जिससे बीरन यादव की मौके पर मौत हो उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जतारा हिमांशु भिंडिया, उनि रवि सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक बालकिशन श्रीवास, प्रधान आरक्षक चालक पुष्पेन्द्र शर्मा, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, मनोज सविता, आरक्षक अवनीश यादव की सराहनीय भूमिका रही।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

प्रबिस नगर कीजे सब काजा,हृदय राखि कौशलपुर राजा

नए साल का आगाज आप चाहे ' प्रबिस नगर कीजे सब काजा,हृदय राखि  कौशलपुर राजा का सुरन कर कीजिये या  कहिये या "बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्र...