ग्वालियर-चंबल संभाग के हस्तशिल्प एवं कुटीर उद्योग की प्रदर्शनी का 7 दिवसीय आयोजन होगा चेम्बर ऑफ कॉमर्स में

म.प्र. हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम की प्रबंध संचालक को चेम्बर ने लिखा पत्र

ग्वालियर 1 मई । ग्वालियर-चंबल संभाग के हस्तशिल्प एवं कुटीर उद्योग द्बारा निर्मित किए जाने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी का 7 दिवसीय आयोजन चेम्बर ऑफ कॉमर्स में किए जाने के संबंध में मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) द्बारा म.प्र. हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम की प्रबंध संचालक-श्रीमती सूफिया फारूकी को पत्र प्रेषित किया गया है।

एमपीसीसीआई अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि कुटीर उद्योग एवं हस्तशिल्पियों द्बारा निर्मित उत्पादों की ब्राण्डिंग करने एवं इस दिशा में लोगों को रोजगार का उचित साधन होने की प्रेरणा देने के लिए 7 दिवसीय हेण्डीक्रॉफ्ट मेला का आयोजन जुलाई माह में प्रस्तावित है, जिसमें शासकीय नियमों के अनुसार निशुल्क प्रदर्शनी के लिये हस्तशिल्पियों व कुटीर उद्योगों को स्थान का आवंटन किया जायेगा। इस हेतु यदि शासन से हमें सहयोग प्राप्त होगा तो चेम्बर के वातानुकूलित सभागार में यह प्रदर्शनी एवं तीन दिवसीय सेमीनार जिसमें “कुटीर उद्योगों व हस्तशिल्पियों की समस्याएं एवं उनका हल“ तथा “हस्तशिल्प व कुटीर उद्योग को प्रेरणा देना” विषय पर विशेषज्ञों द्बारा सेमीनार भी आयोजित किये जायेंगे।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने पत्र के माध्यम म.प्र. हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम की प्रबंध संचालक से इस 7 दिवसीय आयोजन हेतु सहयोग की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...