दलित आदिवासी महापंचायत और सहरिया विकास परिषद के ज्ञापन सहपत्रों मैं उल्लेखित मागों का निराकरण करने प्रभारी मंत्री से चर्चा की - महेश मदुरिया

परिसंघ मध्य प्रदेश से भी  प्रभारी मंत्री ने चर्चा की और सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया : एड जयंती लाल जाटव  प्रांतीय प्रवक्ता  

ग्वालियर 1 मई l   सामाजिक संगठनों के के प्रतिनिधियों ने आज ग्वालियर प्रवास पर आए मध्य प्रदेश शासन के मंत्री ग्वालियर जिले के प्रभारी तुलसी सिलावट जी से वीआईपी सर्किट हाउस में मुलाकात कर दलित आदिवासी महापंचायत के ज्ञापन में उल्लेखित मांगो और सहरिया विकास परिषद के ज्ञापन में सलंगन दस्तावेजों के निराकरण हेतु मांगों पर चर्चा की चर्चा कर ले गए प्रतिनिधिमंडल में दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय महासचिव महेश मधुरिया राजेंद्र खटीक भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रतिनिधि अर्जुन जाटव पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम टमोटिया शामिल थे श्री मंडल में शामिल सभी सदस्यों ने प्रभारी मंत्री से निवेदन किया कि आदिम जाति कल्याण विभाग की बहुत गंभीर समस्या है इनका निराकरण तत्काल होना चाहिए 26 अप्रैल 2023 से तमाम सामाजिक संगठनों का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है शासन प्रशासन को कई ज्ञापन दिए जा चुके हैं केंद्रीय मंत्री मध्य प्रदेश शासन के मंत्री भी इन अधिकारियों को गवालियर से हटाने के लिए वहीं के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए समस्याओं का निराकरण करने के लिए कलेक्टर ग्वालियर कमिश्नर ग्वालियर विभाग की मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं सभी पत्र ज्ञापन ओं में सलंगन है फिर भी आज तक पता नहीं इनके विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है इतना ही नहीं इनको प्रभार भी कर दिया गया है परिवार को हटाने के लिए भी और समस्याओं का निराकरण करने के लिए दलित आदिवासी महापंचायत में रैली निकालकर कलेक्टर ग्वालियर कमिश्नर ग्वालियर को ज्ञापन दिए गए हैं वह ज्ञापन भी इनके अपनों के साथ सलंगन हैं दोनों ही अधिकारी जांच में दोषी है जांच रिपोर्ट विज्ञापनों में सलंगन है प्रभारी मंत्री ने सभी कुछ देखा और तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी मंत्री जी से निवेदन किया की धरना स्थल पर बैठे आंदोलनकारियों से मुलाकात के लिए धरना स्थल पर भी प्रभारी मंत्री आपका पहुंचना आवश्यक है तो उन्होंने कहा कि मैं रेस्ट हाउस से निकलते ही सबसे पहले धरना स्थल पर पहुंचगा उसके बाद धरना स्थल पर बैठे विभिन्न संगठनों के आंदोलनकारियों से चर्चा की कलेक्ट्रेट कार्यालय ग्वालियर के समक्ष विगत 6 दिन से अनुसूचित जाति जनजाति के सामाजिक संगठनों द्वारा दिए जा रहे धरना स्थल कलेक्टर कार्यालय पर आज जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री तुलसी सिलावट जिला अध्यक्ष भाजपा ग्वालियर श्री अभय चौधरी  एवं कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह आज 1 मई  को 11:00 बजे धरना स्थल जिला कलेक्टर कार्यालय गवालियर  पर पहुंचकर धरने पर बैठे श्री गजेंद्र बगुलिया, एडवोकेट जयंतीलाल जाटव, करतार सिंह  रामकुमार रुकम आदिवासी आकाश आदिवासी जिला शिवपुरी प्रताप आदिवासी उत्तम सिंह आदिवासी  रिछारिया कला राजू आदिवासी करैया आदि पदाधिकारियों से चर्चा की तथा समस्याओं के निराकरण  शीघ्र कराने कराए जाने का आश्वासन दिया, धरना स्थल पर परिसंघ के प्रांतीय प्रवक्ता श्री जयंतीलाल जाटव  एडवोकेट एवं श्री गजेंद्र बगुलिया द्वारा  बताया गया कि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई लिखित पत्र चर्चा हेतु जारी नहीं किया गया है जैसे ही जिला प्रशासन द्वारा लिखित सूचना दी जाती है धरने में शामिल सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी जिला प्रशासन से चर्चा हेतु जाएंगे I 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...