ग्वालियर चंबल संभाग के विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया भाषाई शिक्षकों को नियमित करने एवं लंबित वेतन का भुगतान किया जाए शासन-प्रशासन को पत्र लिखा - डॉ अग्र

ग्वालियर 10 मई / मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी विकास संघ ( अजाक विकास संघ ) के कार्यवाहक प्रांतीय अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित शासन प्रशासन को पत्र भेजकर ग्वालियर चंबल संभाग के विशेष पिछड़ी जनजाति के सहरिया भाषा शिक्षकों को नियमित करने और लंबित वेतन का भुगतान करने के लिए पत्र भेजा है अजाक विकास संघ के प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर जवर सिंह अग्र ने बताया कि ज्ञात रहे कि पिछले दिनों दलित आदिवासियों के 5 - 6 संगठनों ने जिनमें में दलित आदिवासी महापंचायत अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ भाजपा अनुसूचित जनजाति ग्रामीण दलित समाज परिषद सहरिया विकास परिषद ने संयुक्त रूप से 26 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार पर दिया गया था जिसे क्षेत्र के एसडीएम  ने 7 मई को धरना स्थल पर आकर आश्वासन दिया था कि 5 दिन में दोषी अधिकारियों को प्रभाव से हटा कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और आपकी जो 22-23 मांगे हैं वह तीन स्तर से निराकरण होना है उनका एक मेले में निराकरण कर दिया जाएगा इन मांगों में भाषाई शिक्षकों को नियमित करने और उनको लंबित वेतन भुगतान करने की मांग भी शामिल थी बाकी की 22 मांगे दो अथवा तीन मांगों को छोड़कर जिला स्तर से ही निराकृत होना है जो ग्वालियर चंबल संभाग से संबंधित थीं क्षेत्र के एसडीएम  के आश्वासन के बाद 7 मई को धरना समाप्त कर दिया गया था लेकिन आज 4 दिन हो चुके हैं अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि Andolan ka अन्य सामाजिक संगठन और अधिकारी कर्मचारी संगठनों ने भी समर्थन किया था की सभी मांगे जायज है और क्षेत्र के एसडीएम  ने भी इस बात को जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें स्वीकार किया था कि सभी मांगे आपकी जायज है भाषाई शिक्षकों को वेतन देने के लिए अजाक विकास संघ ने शासन प्रशासन सहित मुख्यमंत्री  को पत्र भेजकर भाषाई शिक्षकों की समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

28 दिसंबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:14 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:31 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...