व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठन एक प्लेटफार्म पर आयें और सामूहिक रूप से संघर्ष की तैयारी करें : भूपेन्द्र जैन

 कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर टीम कोर कमेटी की बैठक

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा है कि व्यापारी एवं उद्योगपतियों को राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा लगातार नियमों के दायरे में बांधने से उद्योग चलाना और व्यापार करना मुश्किल हो रहा है। एक तरफ सरकार बोटों की खातिर खुले हाथ से धन लुटा रही है वहीं व्यापारी एवं उद्योगपतियों पर नित नये कर लगाकर आर्थिक बोझ डाल रही है। मध्यप्रदेश का व्यापार ऑनलाइन से पिछड रहा है। बाजार की स्थिति को देखते हुये सभी व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठन एक प्लेटफार्म पर आयें और सामूहिक रूप से संधर्ष की तैयारी करें तभी शासन और प्रशासन हमारी बात को सुनेगा। 

 कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर टीम कोर कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुये कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि शीघ्र ही हम सभी व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों को एक करके शासन से चर्चा करेंगे। तत्पश्चात व्यापारी और उद्योगपति संधर्ष के लिये तैयार रहें। हमें किसी भी स्तर पर जाकर उद्योग और व्यापार बचाने के लिये कार्य करना होगा। कैट टीम ग्वलियर जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी की अध्यक्षता में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के कार्यालय राजीव प्लाजा पर आयोजित बैठक में गार्वेज शुल्क का युक्तियुक्तकरण नगर निगम परिषद में ना लाना, ट्रेड लायसेंस के नये अधिनियम को वापिस लेना, आउट डोर विज्ञापन अधिनियम को वापिस लेना, जलकर की राशि को एमआईसी द्वारा पास किया गया है उस राशि को नगर निगम परिषद के माध्यम से स्वीकृत कराना, अनेक ऐसे मुददे हैं जिन पर ग्वालियर के सभी व्यापारिक एवं औघोगिक संगठनों को एक होना होगा।  कैट महामंत्री मनोज चौरसिया ने बैठक का संचालन करते हुये बताया कि हम सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं लेकिन सरकार व्यापारियों को तबज्जो नही दे रही है, यह दुखद है। कैट जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, दिलीप पंजबानी, गोपाल जायसवाल, उपाध्यक्ष जे.सी.गोयल, पुरूषोत्तम जैन, प्रदेश संयुक्त सचिव रीनागांधी आदि ने भी बैठक में अपने विचार रखे।

इस अवसर पर कैट महिला विंग कोर्डिनेटर श्रीमती सीमासिंह चौहान जबलपुर विशेष रूप से उपस्थित थी साथ ही कैट कार्यकारिणी सदस्य विवेक जैन, अमित अरोरा, प्रतीक अग्रवाल, विपुल गुप्ता, हरिओम चौरसिया, नितिन गोयल, वी.बी.त्यागी, उदित चतुर्वेदी, राजेन्द्र मल्होत्रा, सचिन राजपूत, संजय नीखरा, आशीष कालानी, अजय चौपडा, प्रशांत सिंघल, ताराचंद गर्ग, तालिब खान, कैट महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती साधना शाडिल्य, दिनेश बंसल, आकाश जैन, अंशुल गुप्ता, नितिन गोयल, ललित नागपाल, सौरभ जैन, गिरीश शर्मा, प्रियादास आदि उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर पर किया गया

  ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...