राजकुमार बंसल की पुण्यतिथि पर रिकार्ड मरीज देखें डा. जमाल युसूफ ने

 

ग्वालियर। वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी स्व. राजकुमार बंसल की पुण्यतिथि पर ग्वालियर के कोहिनूर प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. जमाल युसूफ ने रिकार्ड मरीजों का चेकअप किया। उन्होंने 735 मरीजों को परामर्श दिया। इस मौके पर मरीजों की निःशुल्क विभिन्न जांचें भी की गई और दवाओं का वितरण भी हुआ। डा. जमाल युसूफ के साथ कुल 4 चिकित्सकों की टीम आई थी। टीम ने प्रातः 9.20 से जो परामर्श देना प्रारंभ किया वह सायं 4.35 तक चला।

स्व. राजकुमार बंसल की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर किडीज काॅर्नर विद्यालय नया बाजार के प्रांगण में शनिवार को निःशुल्क हृदय रोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया था। स्व. बंसल की स्मृति में आयोजित यह शिविर प्रातः 9.20 पर प्रारंभ हो गया था। इस शिविर के लिये विशेष रूप से ग्वालियर रत्न प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. जमाल युसूफ अपना बहुमूल्य समय निकालकर आये थे। उनके साथ चार चिकित्सकों की टीम भी आई थी। सुबह 9.20 से जो शिविर प्रारंभ हुआ था वह सायं 4.35 तक चला। शिविर में डा. जमाल युसूफ ने रिकार्ड 735 मरीजों को परामर्श दिया। ऐसा पहली बार हुआ है जब बड़ी संख्य देश के सुप्रसिद्ध चिकित्सक ने इतने रिकार्ड मरीजों को देखा हो। ग्वालियर और स्व. बंसल जी से उनका यह विशेष लगाव इस बात से आज जगजाहिर भी हुआ है। उनके साथ आई डाक्टरों की टीम भी लगातार मरीजों को देखते रही। इस अवसर पर मरीजों की विभिन्न जांचें भी निःशुल्क की गई। साथ ही दवाओं का भी वितरण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों को कतार में ही अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। आयोजकगण धीरज राजकुमार बंसल और पंकज राजकुमार बंसल ने शिविर के लिये व्यापक व्यवस्था की थी। जिस कारण आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...