ग्वालियर 20 मई / भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा महानगर ग्वालियर की एक प्रेस वार्ता होटल रेडीयेंट, सिटी सेंटर में आयोजित की गई।
प्रेस वार्ता को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा महानगर ग्वालियर के जिलाध्यक्ष गिर्राज व्यास ने संबोधित करते हुये बताया कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने वर्चुअल रुप से बैठक में किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को आगामी कार्य योजना से अवगत कराया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मध्यप्रदेश के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक गांव में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसके अंतर्गत किसान मोर्चा समस्त जिले एवं मंडल के पदाधिकारी अपने अपने जिले एवं मंडल के प्रत्येक गांव में जाकर किसान चौपाल का आयोजन करेंगे वहीं चौपालों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पदाधिकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं प्रदेश के किसान हितेषी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न किसान हितेषी योजनाएं जैसे किसान सम्मान निधि किसान कल्याण निधि फसल बीमा योजना अनुदान द्वारा ट्रांसफार्मर योजना संबल योजना ट्रैक्टर योजना ब्याज ऋण माफी योजना ग्रीष्मकालीन उड़द एवं के उपार्जन सहित जनता के जीवन के आधार की मूलभूत योजनाओं जैसे शौचालय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ऐसी योजना की जानकारी देने के लिए किसान मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के द्वारा निर्देशित किया गया है प्रदेश के अन्नदाता के अथक परिश्रम और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली शिवराज सरकार के दृढ़ संकल्प का परिणाम है कि मध्य प्रदेश निरंतर कृषि के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा तीन किस्तों में शहजाद एवं राज्य सरकार के द्वारा दो किस्तों में 4000 की राशि प्रदान की जाती है किसानों को 0% ब्याज पर कर्ज दिया जाता है किसानों से कृषि पंप का वर्ष में केवल दो बार बिजली का बिल लिया जाता है प्रदेश में पांच हॉर्स पावर तक के कृषि उपभोक्ताओं को 51896 वे रुपए वार्षिक बिल के स्थान पर मात्र 3 हजार 750 रुपये का बिल दिया जा रहा है यह कुल राशि का मात्र 7% है गांव के लिए 24 घंटे बिजली एवं कृषि के पर्याप्त नियमित और गुणवत्ता युक्त बिजली दी जाती है मुख्यमंत्री ट्रांसफॉर्मर अनुदान योजना को पुनः प्रारंभ किया गया है प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग करते हुए प्रदेश में 45 लाख एक्टर भूमि संचित है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेत सड़क योजना को पुनः प्रारंभ किया गया है 12.17 लाख हेक्टेयर से अधिक फसल हुई है गांव-गांव सड़कों का जाल बिछाते हुए मुख्य मार्ग से जोड़ा गया है लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डीवीडी के माध्यम से जमा की जाती है और इस प्रकार बिचौलियों को खत्म किया गया है मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के अंतर्गत 11 लाख 19 हजार किसानों के 2 हजार 123 करोड ब्याज मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भरा जा रहा है पिछले 2 सालों में 9 लाख मीटिक टन से अधिक मूंग का उपार्जन हुआ है
इन सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा महानगर ग्वालियर के अध्यक्ष गिर्राज व्यास, किसान मोर्चा के जिला प्रभारी मुकेश दुबे एवं मीडिया प्रभारी पंकज पाठक ने देते हुए देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश के किसान हितेषी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री कमल पटेल का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि आगामी समय में ट्रैक्टर किसान चौपाल के माध्यम से यह जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाएगी
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विपुल गुप्ता, जिला प्रभारी मुकेश दुबे, महामंत्री रुपेश सिंह चौहान, प्रमोद सिंह परमार, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह गुर्जर,अरविंद शर्मा, राजू यादव, आशीष श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी पंकज पाठक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें