वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन करते हुए ट्रैक्टर किया गया जब्त

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

वन परीक्षेत्र जतारा अंतर्गत 3 मई  को परिक्षेत्र सहायक व्रत जतारा की आबदा बीट के कक्ष क्रमांक P-315 A  मै अवैध रूप से रेत का अवैध उत्खनन ,और परिवहन करते हुए  महिंद्रा कंपनी के  ट्रैक्टर पंजीयन क्रमांक  MP-16-AA-0375 को ट्राली सहित जप्त किया गया |जिसके पश्चात आरोपी ड्राइवर एवं  वाहन मालिक के विरुद्ध बन अपराध प्रकरण क्रमांक 252/12 दिनांक 03/05/ 2023 भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया जाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए  वन परिक्षेत्र जतारा परिसर में सुरक्षित रखवाया गया |

उक्त कार्यवाही शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के कुशल नेतृत्व में मुख्य वन संरक्षक वन व्रत छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़, एवं उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में की गई |

जिसमें रियाजउद्दीन काजी वनपाल, वनरक्षक अमन प्रजापति, वनरक्षक शुभम पटेल, वनरक्षक जालिम प्रजापति, स्थाई कर्मी अनिल द्विवेदी, एवं वाहन चालक राजेंद्र जाटव उपस्थित रहे |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...