स्व. बंसल जी ने राजनीति में भी सादगीपूर्ण जीवन जियाः शेजवलकर

राजकुमार जी समाज सभी वर्ग की चिंता करते थेः अभय चौधरी

 स्व. बंसल की हमारी दिल में अमिट छाप है. डाॅ. जमाल युसूफ

स्व. बंसल की स्मृति में निःशुल्क हृदय रोग जाँच शिविर सम्पन्न हुआ




ग्वालियर । वास्तव में हमने सोचा नही था कि स्वर्गीय राजकुमार बंसल इतनी जल्दी हमसे दूर हो जाऐंगे। बच्चों से माँ-बाप कभी दूर नही होते। यह बात शनिवार को सांसद विवेक शेजवलकर ने किडीज काॅर्नर विद्यालय, नया बाजार के प्रांगण में आयोजित स्व. राजकुमार बंसल के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित निःशुल्क हृदय रोग जाँच शिविर और पुष्पांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

सांसद शेजवलकर ने कहा, ‘स्व. बंसल जी ने जो मार्गदर्शन, संस्कार एवं समाजसेवा का भाव परिवार को दिया उस पर आज उनका परिवार चल रहा है। स्व. बंसल जी ने राजनीति में भी सादगीपूर्ण जीवन जिया। डाॅ. युसूफ ग्वालियर के है। उनका ग्वालियर से अपार स्नेह है। ग्वालियरवासियों की वह काफी मदद करते हैं। आशा है ग्वालियरवासी उनका लाभ लेंगे।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा, ‘स्व. बंसल जी ने राजनीति के साथ समाजसेवा ही अपना मुख्य लक्ष्य रखा व पार्टी के साथ समाज के सभी वर्ग की चिंता करते थे। डाॅ. जमाल को पद्मश्री मिले इसलिए हम सब को मिलकर प्रयास और केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजना चाहिए।

इस अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. जमाल युसूफ ने कहा कि स्व. बंसल जी ने जब मैं एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था जो हमारी मदद की वह मैं कभी नही भूल पाऊँगा। स्व. बंसल जी की हमारे दिल में अमिट छाप है। कार्यक्रम के अंत में स्व. बंसल के परिवार जनों ने डाॅ. जमाल युसूफ को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मंच पर सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, देश के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. युसूफ जमाल, श्रीमती गायत्री बंसल, जयसिंह कुशवाह, कमल माखीजानी, विधायक प्रवीण पाठक, विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल, कीडिज काॅर्नर विद्यालय के संचालक विजय गर्ग, राजकुमार अरविंद दुदावत, स्व. बंसल जी के सुपुत्र वरिष्ठ पत्रकार धीरज राजकुमार बंसल, पंकज राजकुमार बंसल समेत अनेक वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कंवर मंगलानी एवं आभार प्रदर्शन संजीव अग्रवाल कुक्कु ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में धीरज राजकुमार बंसल ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इससे पहले स्वर्गीय राजकुमार बंसल के चित्र पर अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उदय अग्रवाल, श्याम सिंह सेंगर, रमेश पठारिया, अशोक पटसारिया, रामेश्वर भदौरिया, सतीश बोहरे, सुघर सिंह पवैया, धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, अजय अरोरा, सुनील श्रीवास्तव, राजू पलैया, खुशबू गुप्ता, बृजेन्द सिंह जादौन, आशीष प्रताप सिंह राठौर, रजताभ सिंह हरसी, राजेन्द्र दण्डोतिया सहित अनेक वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर व्यापार मेला के सफल संचालन के संबंध में अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें : संभागीय आयुक्त मनोज खत्री

ग्वालियर 26 दिसम्बर । ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2024-25 के सफल एवं सुचारू संचालन के संबंध में मेला प्राधिकरण के अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ...