थाना बल्देवगढ पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा कर चोरी हुआ मशरूका सहित दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

थाना बल्देवगढ पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा कर चोरी हुआ मशरूका सहित दो आरोपियो को किया गिरफ्तार I दिनांक 10.05.23 को फरियादी रामकिशन पिता रामचरन कुशवाहा उम्र 35 - साल निवासी प्रेमनगर बल्देवगढ ने थाना उपस्थित आकर आवेदन दिया कि दो अज्ञात चोरो द्वारा लेडिज बैग जिसमें एक जोडी चांदी की मायले कीमती 4500 रु. व एक जोडी चांदी की पुरानी पायले कीमती 2000 रू. एवं एक टेकनो कंपनी का मोबाईल कीमती 10000 रू. व 500 रू. नगद, कुल मशरूका 17000 रूपये का चुराकर भाग गये फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बल्देवगढ में अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क. 168 / 23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर तत्काल माल मुल्जिम की तलाश शुरू कर दी।


 पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी टीकमगढ़ द्वारा सम्पत्ति संबध अपराधो में अतिशीघ्र माल मुल्जिम की दस्तयावी हेतु निर्देशित किया गया।  अति. पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़  के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियो की दस्तयावी हेतु थाना प्रभारी अमित साहू एवं हमराह स्टाफ द्वारा तत्काल - कार्यवाही कर अज्ञात आरोपियो व माल मशरूका की तलाश शुरू कर दी। अज्ञात आरोपी की दस्तयाबी हेतु मुखबिरो से पूछताछ की गई तथा आसपास के लोगो से पूछताछ की गई जिनके द्वारा बताया गया कि ग्राम धर्मपुरा में बाल अपचारी परिवर्तित नाम राहुल की दाढी में चोट लगी है और उसी के पास काले रंग की स्पेलेंडर मो.सा. है, जो बाल अपचारी (परिवतित नाम राहुल) की तलाश की जो घर पर दस्तयाव हुआ जिससे घटना के संबध में बारिकी से पूछताछ की जिसनें अपने साथी सुनील लोधी के साथ घटना घटित करना बताया जिसे हमराह स्टाफ की मदद से आरोपी सुनील लोधी को धर्मपुरा से दस्तयाव किया गया। तथा बाल अपचारी (परिवर्तित नाम राहुल) के कब्जे से दो जोडी चांदी की पायले कीमती - 6500 रू एवं आरोपी सुनील लोधी के कब्जे से एक टेकनो कंपनी का मोबाईल कीमती 10000 रू. व 500 रू. नगद, कुल मशरूका 17000 रूपये का जप्त कर आरोपी सुनील लोधी पिता शंकर लोधी उम्र 20 साल निवासी धर्मपुरा एवं बाल अपचारी बालक (परिवतित नाम "राहुल) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमित साहू, सउनि पन्नालाल प्रजापति, प्रआर. अब्बास, प्रआर. रज्जन, आर. महेन्द्र प्रजापति आर. झल्लू प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...