सेवा के क्षेत्र में राजेश मारवाडी का कार्य अत्यन्त सराहनीय था: जगदीश शर्मा
ग्वालियर। स्वर्गीय राजेश मारवाडी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर एवं श्रद्धान्जली सभा में समारोह गौरव के रूप में उपस्थित विधायक दक्षिण विधानसभा श्री प्रवीण पाठक ने कहा कि संकट की घडी में रक्तदान करने वाले कार्यकर्ता लोगों का जीवन बचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने स्वर्गीय राजेश मारवाडी लाला भैया के कार्यो को याद करते हुये कहा कि लाला भैया न सिर्फ सक्रिय समाज सेवी थे बािल्क चलता फिरता ग्वालियर का ब्लड बैंक थे।
इमरजेन्सी ब्लड बैंक पर रक्त अपर्ण सेवा समिति एवं सोना चांदी व्यवसाय संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर एवं श्रद्धान्जली सभा के मुख्य अतिथि कस्तूरबा गांधी विश्रान्ति ग्रह न्यास के प्रबन्ध न्यासी एडवोकेट श्री जगदीश शर्मा ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में सभी को सहयोग करके समाज के प्रति योगदान देना चाािहये। इस अवसर पर यूको बैंक के सेवानिवृत बैंक प्रबन्धक श्री सुरेश मित्तल ने रेडक्रोस सोसायटी की ओर से रक्तदान के कार्य को आगे बढाने का विश्वास दिलाया। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंन्द्र जैन ने राजेश मारवाडी लाला भैया के प्रति श्रद्धान्जली अर्पित करते हुये उनके जन्मदिन 8 अगस्त को ग्वालियर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सोना चांदी व्यवसाय संघ के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम जैन ने भी सम्बोधित किया।
रक्तदान शिविर में अक्षत मारवाडी, ईशिका मारवाडी, संतोष सोनी, जानवी खत्री, शादिया प्रवीन, जीतू पलास, निखिल तेजवानी, हरिओम अग्रवाल, दीप्ती सोनी, रोहित गोयल, रोहित माहेश्वरी, मानव सोनी आदि ने रक्तदान किया। स्वागत भाषण श्री निर्मल संतवानी ने दिया जबकि आभार प्रदर्शन शैलजा जी दिल्ली द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत आशीष साओ, तुप्ति साओ द्वारा किया गया। सेकडों की संख्या में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ग्वालियर के सदस्यों ने श्री राजेश मारवाडी को अपनी श्रद्धान्जली अर्पित की। रक्तदान शिविर एवं श्रद्धान्जली सभा में श्रीमती विशाखा मारवाडी, डॉ.श्रीमती सत्या साओ, आसुतोष अन्नू जी जयपुर, दीपक जैन सराफा, संतोष सोनी, ललित जैन भारती, सुरेन्द्र अग्रवालख् पूर्णिज्ञमा अग्रवाल, अरविन्द जी, हरीश थरानी, शैलजा दिल्ली,शांतिदेवी जयपुर, जानवी, शादिया, निखिल तेजवानी, धीरज डिसेजा आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें