धरना आंदोलन 9 वें दिन भी जारी

 दलित आदिवासियों की लंबित निराकरण शीघ्र ही करने के साथ जांच में दोषी आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त और प्रभारी संभागीय उपायुक्त निलंबित किया जाए - मोहरपाल वर्मा



ग्वालियर 4 अप्रैल / दलित आदिवासियों के संगठनों द्वारा अपने वर्गों की समस्याओं के निराकरण को को लेकर कार्यालय कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है इस धरने में आज धरना स्थल पर आज मोहरपाल वर्मा ने आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त जिन को गलत तरीके से प्रभार दिया गया है I संभागीय कार्यालय संभागीय उपायुक्त अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग संभाग ग्वालियर में पदस्थ हैं इनको प्रभार देने के केवल का आयुक्त ग्वालियर संभाग अथवा शासन को हैं जिले का अधिकारी संभाग के किसी भी कर्मचारी अधिकारी को अपने जिले में प्रभार नहीं दे सकता को निलंबित करने और चंबल संभाग में कार्यालय संभागीय उपायुक्त अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग संभाग चंबल में पदस्थ सहायक अनुसंधान अधिकारी जिनका मूल पद जिला संयोजक है को ग्वालियर संभाग में गलत तरीके से संभागीय उपायुक्त का प्रभार दिया गया है जबकि प्रभार देने वाले को अधिकार नहीं है यह अधिकार केवल शासन को है l 

 मोहारपाल वर्मा ने बताया कि श्रीमती ऊषा पाठक जाटों में दोषी है जांच रिपोर्ट में निलंबन करने के साथ ही विभाग की जांच जांच दल गठित कर करने का उल्लेख है जो वर्ष 2019 से दूर खा रहा है इन दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए अथवा बर्तमान पदों से हटाया जाए ग्वालियर चंबल संभाग से बाहर इनके स्थानांतरण किए जाएं तभी विभाग में हो रहे छात्रवृत्ति वितरण मैं करो रुपए के घोटाले उजागर होंगे दुख की बात तो यह है कि प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद भी आज तक इनको नहीं हटाया गया है l  

भाषाई शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है 4 माह का लंबित वेतन है और इनको नहीं मित्र भी नहीं किया जा रहा है वर्ष 2008 से ही ₹5000 प्रति माह वेतन दिया जा रहा है यह सब दलित आदिवासी विरोधी होने के पर्याप्त सबूत है दलित आदिवासी महापंचायत परिसंघ अजाक्स सहरिया विकास परिषद दलित समाज परिसद लंबित पत्र आवेदन ज्ञापन ऊपर शीघ्र कार्रवाई की जाए I 

 आज धरने पर बैठने वालों में अनुसूचित जाति के वरिष्ठ समाजसेवी ग्वालियर विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अमर सिंह माहौर परिसंघ के प्रांतीय प्रवक्ता जयंतीलाल जाटव दलित समाज परिषद के प्रांतीय महासचिव महेश मधुरिया चौहान साहब कट्टर अंबेडकरवादी मोहर पाल वर्मा अरविंद भदोरिया डॉक्टर अंबेडकर परिनिर्माण भूमि  ग्वालियर संभाग के सह संयोजक राजेंद्र मिलन दलित आदिवासी महापंचायत के संभागीय अध्यक्ष गजेंद्र सहरिया विकास परिषद के जिला अध्यक्ष करतार सिंह अजाक्स छात्र संघ के संदीप सोलंकी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...