कार्यकर्ता घर-घर जांए, मतदाता सूची में नाम बढ़वांए कांग्रेस की सरकार बनवांए: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

 9 मई को कमलनाथ द्वारा 500 में गैस सिलेंडर और 1500 बहनों के खाते में डालने की योजना को लाॅंच करेंगे

ग्वालियर 1 मई। शहर जिला  कांग्रेस   कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी, मंडलम कांग्रेस कमेटी एवं सेक्टर  कांग्रेस   कमेटी के अध्यक्षगणो की बैठक कांग्रेस भवन शिंदे की छावनी पर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेष  कांग्रेस   अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश मतदाता सूची में नाम बढ़वाने, गलतीयों को ठीक कराने, जो मतदाता मतदान केन्द्र छोड़कर चले गए है उनके नाम हटवाने एवं 9 मई को मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा कंाग्रेस की सरकार बनने के बाद संकल्प को पूरा करने के लिए पूरे प्रदेश में 500 रू में सिलेंडर, एवं 1500 रू महिलांओ के खाते में डालने की कंाग्रेस की योजना को लाॅंच किया जाएगा, पूरे प्रदेष सहित ग्वालियर में भी इस महत्वपूर्ण योजना को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

 

बैठक का संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल ने किया।

 

शहर जिला  कांग्रेस   कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा 9 मई को पूरे मप्र में 500 रू में घरेलू गैस सिलेंडर एवं 1500 रू प्रतिमाह बहनो के खाते में डाले जाने की योजना की लाॅन्चिंग की जाएगी इस अवसर पर जिला कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर बड़ी स्क्रीन पर इस योजनां का प्रसारण किया जाएगा। साथ ही मप्र चुनाव आयोग द्वारा 15 मई तक मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए तिथि निधार्रित की गई है इस अभियान में सभी ब्लाॅक अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्ष और सेक्टर अध्यक्ष अपने अपने मतदान केन्द्र पर घर-घर जांए, मतदाताओं के नाम बढ़वांए जिन यूवांओ की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें वोट डालने का अधिकार दिलवाएं, जो मतदाता दिवंगत हो गए है या मतदान छोड़कर चले गए है उनके नाम हटवांए, मतदाता सूची मे ंकहीं केाई नाम गलत हो गया हो उसका सुधार कराएं, 2023 में कंाग्रेस की सरकार बनाने में जुट जांए।  


बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, ब्लाॅक अध्यक्ष राजेश खान, मुनेन्द्र भदोरिया, नवीन भदकारिया, देवेन्द्र चोहान, विनोद कुमार जेन, महादेव अपोरिया, अनुप शिवहरे, कैलाश चावला, राकेश शर्मा, उदयराज योगी मोनू, संदीप यादव, दशरथ ंिसह, रोहित धनोलिया, महेन्द्र कुमार चकोटिया, अतुल कुमार जयंत, रामलाल बाथम, रमेश प्रसाद, बाबूलाल राठौर, अमन लक्षकार, राजीव शर्मा, अभिषेक भदोरिया, उपेन्द्र पंडित, नीरज सिंह कौरव, नीरज द्विवेदी, अंकित आर्य, संजय माहोर, नितेष बाथम, भोगीराम शाक्य, सोहिल खान, कपिल पाल, संतोष राठौर, गोतम कोशल, राजेश तौमर, राजू यादव, सोनू शर्मा, जमील खान, आलिम खान, राजेश शर्मा, प्रेमप्रकाश गुप्ता, विजय सिंह मोर्य, बाल किशन कुशवाह, रवि शाक्य, आजम खान, हरेन्द्र नागर, धीरेन्द्र जाटव, पंचम भदोरिया, राजू बाथम, विनोद पवैया, एनके सिसोदिया, रघुनाथ सिंह तौमर, सौरभ शर्मा, राकेश सिंह राजपूत, राजेन्द्र राठौर, राजदीप भदकारिया, पुनीत सिंह, उदय सिंह, अनुप मिश्रा, राजेश पाल, नवीन यादव, सलीम खान, राजेश शर्मा, मोहित जेन, विजय दिवाकर, माला जिजोतिया, मुन्नालाल खरे, प्रदीप, अमरेश बघेल, रामकेश कौरव, राजीव पाल, जितेन्द्र ंिसह यादव, रवि कदम, शंकर पाॅल, गोरव सिकरवार, होतम जाटव, नरेश नामदेव, गुड्डन खान आदि उपस्थित 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...