बजरंग बली ने भाजपा की लंका ढहाई
कर्नाटक में कांग्रेस आई : डॉ. देवेन्द्र शर्मा
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि कर्नाटक में महाबली बजरंग बली ने भाजपा की लंका ढहाई, कांग्रेस को विजय दिलाई, रामभक्त हनुमान का नाम राजनैतिक निजी स्वार्थ के लिए भाजपा ने इस्तमाल किया जिसका परिणाम भाजपा के मोदी और अमित शाह ने भुगत लिया, कर्नाटक की जीत ने देश में यह संकल्प दिया है कि देश भय से नही मोहब्बत से चलेगा, सभी धर्म, सभी वर्ग हर नागरिक का इस देश के आजाद कराने का इस देश को बनाने का योगदान रहा है, मजहब नही सिखाता आपस में बैर रखना है, हिंदी हे हम, वतन है हिन्दांस्तान हमारा। कर्नाटक की जनता ने यह बता दिया है कि कांग्रेस ही देश की रक्षक है और रहेगी।
कर्नाटक से आई आवाज, मप्र से खत्म होगा भाजपा का राज
पूरे महानगर में जश्न मना
कर्नाटक की एैतिहासिक जीत पर हनुमान जी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए हनुमान चालिसा के पाठ के साथ 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के द्ववारिकाधीश मंदिर के पास विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में, 15 ग्वालियर विधानसभा में सुनील शर्मा के नेतृत्व में 20 स्थानो पर एवं काग्रेस के संभागीय प्रवक्ता सोरभ सिंह तौमर के नेतृत्व में हजीरा पर आतिशबाजी मिठाई वितरण करते हुए कहा कि देश मे नफरत की दुकान नही मोहब्ब्त की दुकान चलेगी, झूठे वादो की विकास की बात चलेगी, और 9 साल में मंहगाई बढ़ाने वाली, बेरोजागरी बढ़ाने वाली भाजपा को देश बर्दास्त नही करेगा, 2023 के विधानसभा चुनाव में और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा साफ करेगा।
कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, वीर सिंह तौमर, चतुर्भुज धनोलिया, जयराज चौहान, श्रीमती सीमा समाधिया, जेएच जाफरी, सुरेन्द्र यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मीनू परिहार, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र गुर्जर, श्रीमती वीणा भारद्वाज, जितेन्द्र भदोरिया, कुलदीप कौरव, देशराज भार्गव, तरूण यादव, वीरेन्द्र तौमर, आदित्य सेंगर, संजीव दीक्षित, संजना राजावत, ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, मुनेन्द्र भदोरिया, राजेश बाबू, लाल सिंह कुषवाह, राहुल भदोरिया, संजय माहोर, कल्लू खटीक, शिवा नरवारे, रामनिवास शर्मा, मुकेश चौरसिया सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें