आगामी समय में व्यापार में सबसे बड़ी चुनौती है कि हम सबको डिजिटल फ्रेंडली होना होगा : प्रवीन खंडेलवाल

कैट मध्यप्रदेश के जिला अध्यक्षों एवं सचिवगणों का प्रशिक्षण कार्यक्रम ओरछा में संपन्न

 कैट म.प्र. की आईटी सेल ऑनलाईन सदस्यता प्रारंभ करेगी

 ओरछा /  ग्वालियर , कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्षों एवं सचिव गणों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रामराजा की नगरी ओरछा में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीन खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशिष्ठ अतिथि के रूप में छतरपुर के डी.आई.जी. ललित शाक्यवार उपस्थित थे। अध्यक्षता कैट म.प्र. अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने की। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि देश के 8 करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली यह संस्था निरंतर व्यापारी हितों के लिये कार्य कर रही है। संगठन से हमें सम्मान तो प्राप्त होता ही है लेकिन संस्था और संगठन के माध्यम से जब हम अपनी बात रखते है तो शासन-प्रशासन में यह बात सुनी जाती है। उन्होंने बताया कि 1990 से 2023 तक की यात्रा के इस दौरान अनेक ऐसे मुद्दे है जिन्हें कैट ने उठाया और शासन में उन बातों को पूरा किया है। आगामी समय में व्यापार में सबसे बड़ी चुनौती है कि हम सबको डिजिटल फ्रेंडली होना होगा क्योंकि व्यापार ऑनलाइन हो रहा है और इसे देखते हुये हम सबको भी डिलिटल फ्रेंडली होना होगा। डी.आई.जी. छतरपुर ललित शाक्यवार ने कहा कि व्यापारी और पुलिस समन्वय से कार्य करें। उन्होंने छतरपुर रेंज के चारों जिलों में थाना स्तरीय व्यापार समिति के गठन शीघ्र करने की बात कही। कैट म.प्र. अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बताया कि म.प्र. में कैट का सदस्यता अभियान 1 जून से ऑनलाइन हो जायेगा और हम प्रदेश के सभी 52 जिलों के व्यापारियों को ऑनलइन पर सदस्य बनने की सुविधा प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 29 जिलों के अध्यक्ष, सचिवगण, प्रदेश के जिला प्रभारीगण, पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कैट की म.प्र. में महिला विंग को सशक्त तरीके से गठित करने के लिये महिला विंग की श्रीमती रीना गांधी ग्वालियर, श्रीमती सीमा सिंह चौहान जबलपुर, प्रतिभा साहू, अनिता जैन निवाड़ी, निधि अग्रवाल, प्रिया दास भी उपस्थित थी। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी झांसी ने कहा कि हम सब व्यापारी है और व्यापारी ही देश के आर्थिक विकास की रीढ़ की हड्डी है। इस अवसर पर भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री तेजकुलपाल सिंह पाली ने समारोह को संबोधित किया। रामराजा की नगरी ओरछा का परिचय कैट के जिला निवाडी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कवि श्री सुमित मिश्रा द्वारा दिया गया। नोएडा से पधारे श्री मिथलेश गुप्ता एवं मनीष गर्ग ने डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन पर नवीन टेक्नोलॉजी और सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का प्रारंभ सी.ए. निधी अग्रवाल के स्वागतभाषण से हुआ।

          कैट के प्रदेश संगठन महामंत्री गोविन्द दास असाटी, प्रदेश महामंत्री रवि गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन, पवन मलिक, महेश महेश्वरी ने भी अध्यक्ष और सचिव को प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन कैट जबलपुर के अध्यक्ष रोहित खटवानी, कैट ग्वालियर अध्यक्ष दीपक पमनानी, कैट उज्जैन के अध्यक्ष मोदी अवतंस जैन द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल जैन, कैट के छतरपुर जिलाध्यक्ष आनंद अग्रवाल द्वारा माना गया। मुकेश चौबे कुलदीप सिंह दांगी, डॉ. ज्योति जैन, मनोज चौरसिया सहित 29 जिला के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...