आदिवासी बालक छात्रावास हुरावली मुरार के तमाम छात्रों ने प्रभारी मंत्री ग्वालियर को अधीक्षक और सहायक आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पत्र सौंपा

प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर ग्वालियर को फोन लगाकर आज ही मेस में खाना बनाने के आदेश दिए : रविंद्र जाटव

1 मई  गवालियर  प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को पीएमएस आदिवासी बालक छात्रावास हुरावली के छात्रों ने छात्रावास के अधीक्षक और विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त द्वारा छात्रावास में मेस बंद कर छात्रों को भूखों मारने के कारण दोनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पत्र सौंपा और चर्चा की जिस पर प्रभारी मंत्री ने तत्काल कलेक्टर गवालियर को आज ही अभी 1 घंटे में खाना बनवाने के आदेश दिए लेकिन अभी तक खाना नहीं बना है ज्ञात रहे कि छात्रों को 29 अप्रैल 2023 से छात्रावास में भूखा मारा जा रहा है छात्रों ने इसका वीडियो भी वायरल किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है लेकिन यह पता नहीं है कि इस अधूरे से प्राचार्य प्रभारी सहायक आयुक्त हरी बाबू शर्मा को और छात्रावास के अधीक्षक को को जिला प्रशासन क्यों बचा रहे हैं इसमें भी भ्रष्टाचार की बू आ रही है क्योंकि भ्रष्टाचार के माध्यम से ही बचाया जा रहा होगा छात्रों ने अभी बताया कि पूर्व में छात्र कलेक्टर कमिश्नर ग्वालियर से 4 बार मिल चुके हैं छात्रावास में आए कलेक्टर से भी दोनों की शिकायत की गई थी लेकिन फिर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही छात्रावास के छात्र रविंद्र जाटव सुनील जाटव अर्जुन जाटव दीपक जाटव कपिल जाटव पवन कुमार जाटव सत्येंद्र जाटव सहित 2 दर्जन छात्रों ने दोनों को कठोर कार्रवाई करने की मांग की है और कहा है कि यदि दोनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो हम छात्र अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्टर कार्यालय पर किए जा रहे धरने में शामिल होकर आंदोलन में शामिल हो जाएंगे I 







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...