डबरा : मुनीम पर हमला करने वाले गिरफ्तार

हमले का मास्टरमाइंड 17 साल का नाबालिग

ग्वालियर| डबरा में 12 दिन पहले मुनीम पर हमला करने वाले बाइक सवार हमलावरों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। हमले का मास्टरमाइंड एक 17 साल का नाबालिग है। जिस एजेंसी में घायल मुनीम था वहीं नाबालिग हमलावर कर्मचारी है। मुनीम बार-बार चुगली कर उसका वेतन कटवा देता था। उसे सबक सिखाने के लिए नाबालिग ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी। पुलिस ने सभी तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या के प्रयास में उपयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।

एएसपी देहात जयराज कुबेर व क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि डबरा की विवेकानंद कॉलोनी निवासी मदनलाल पुत्र नाथूराम पाराशर, मां सावित्री ट्रैक्टर एजेंसी पर मुनीम का काम करता है। 25 अप्रैल को जब वह अपना काम खत्म कर वापस घर जा रहा था। तभी बाइक से आए तीन बदमाशों ने उसे गोली मारी जो उसके कान में लगी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो कोई सुराग नहीं मिला, घायल को उपचार के लिए भर्ती करा दिया। घायल ने भी किसी पर संदेह नहीं जताया था। पुलिस हमलावरों की तलाश के लिए स्थानीय बदमाशों और परिवार में पड़ताल करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद एक जगह से पुलिस को इनपुट मिला कि वारदात को अंजाम एक नाबालिग और उसके दो साथियों ने दिया था। जबकि दो साथी अलग से रैकी कर रहे थे। इसका पता चलते ही पुलिस ने छानबीन की तो मुनीम की कंपनी में काम करने वाला एक नाबालिग कर्मचारी घटना वाले दिन से काम पर नहीं आया था। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग सहित तीन को उठा लिया। उनसे पूछताछ की तो पहले वह वारदात कुबूल नहीं कर रहे थे, लेकिन बाद में पूरी घटना करना कुबूल किया।

पता चला है कि जिस एजेंसी पर मुनीम काम करता है, वहां पर नाबालिग भी जॉब करता है। हर माह मुनीम चुगली कर उसके पैसे कटवा देता था, जिससे नाबालिग काफी नाराज था। उसने अपने दोस्तों प्रदीप गौड़ और लक्ष्मण सिंह गौड़ के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। वारदात की पड़ताल में जुटी पुलिस पहले फरियादी के घर में ही हमलावरों की तलाश करती रही, क्योंकि कुछ अहम जानकारी हाथ लगी थी और पारिवारिक स्तर पर पता चला था कि मदन को परिजन पसंद नहीं करते थे। जिससे शुरूआत में पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ में लगी रही। एसएसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि 12 दिन पहले ट्रैक्टर एजेंसी के मुनीम पर हमला करने वाले पकड़े गए हैं। हमलावर वहीं का एक कर्मचारी निकला है। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

28 दिसंबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:14 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:31 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...