ग्वालियर में कपड़ा क्लस्टर बनाये जाने की मांग करेगा चेम्बर ऑफ कॉमर्स

 

ग्वालियर  । मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) की नवीन टीम द्बारा व्यापार जगत की समस्याओं का संकलन करने के उद्देश्‍य से समूहवार बैठकों का आयोजन “चेम्बर संवाद” के रूप में प्रारंभ किया गया है। आज सर्वप्रथम समूह क्रमांक-3 सिंथेटिक वस्त्र व्यवसाय की बैठक ‘चेम्बर भवन` में सायं 4 बजे से आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल सहित पूर्व कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल, समूह क्रमांक-3 के कार्यकारिणी समिति सदस्य-अंकुर अग्रवाल, धर्मेन्द्र जैन, मनोज सरावगी, किशोर कुमार कुकरेजा, सदस्यगण-विजय जाजू, कन्हैया अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, आशीष लूनिया, मनोज जैस्वानी, रूपेश मित्तल, तुलसीदास मूलचंदानी, नितिन गुप्ता, विजय गुप्ता, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, विजय खेमानी, प्रमोद खटोड़, कमल मिगलानी, संदीप चोपड़ा, बालकृष्ण खण्डेलवाल, प्रणय मित्तल आदि उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि चेम्बर की नवीन टीम द्बारा भविष्य के लिए कई कार्यक्रम तय किये गये हैं तथा चेम्बर सचिवालय की आंतरिक व्यवस्थाओं के लिए भी खाका खींचा गया है। हम सभी पदाधिकारी मिलकर इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। चेम्बर के पुरातन नारे “व्यापार बिना जीवन नहीं, उद्योग बिना उन्नति नहीं” को दृष्टिगत रखते हुए व्यापार व उद्योग की समस्याओं का संकलन किया जा रहा है। इस दिशा में चेम्बर द्बारा औद्योगिक क्षेत्रों में प्रत्येक माह के प्रथम व द्बितीय शनिवार को ‘पड़ाव` किया जा रहा है ताकि उद्योगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। व्यापार की समस्याओं के संकलन के उद्देश्‍य से समूहवार बैठकों के लिए “चेम्बर संवाद” कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके साथ ही, ग्वालियर अंचल में व्यापार एवं उद्योगों के विकास हेतु आवश्‍यक वातावरण बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है ताकि हमारे अंचल में यह उत्तरोत्तर उन्नति कर सकें।

बैठक में अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा बताया गया कि चेम्बर के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय आयोजन 24, 25 एवं 26 मई को किया जाना प्रस्तावित है। इसमें सर्वप्रथम 24 मई को क्लस्टर डेवलपमेंट पर कार्यक्रम किया जा रहा है। हमारा प्रस्ताव है कि कपड़ा क्लस्टर ग्वालियर में बनना चाहिए जिसमें प्रॉडक्शन यूनिट से लेकर, होलसेलर के लिए शॉप व गोडाउन, एजेंट के लिए रूम, बैठक के लिए कम्यूनिटी हॉल सहित सर्वसुविधा उपलब्ध हों। इसकी मांग चेम्बर ऑफ कॉमर्स शासन से करेगा। बैठक में उपस्थित सभी व्यवसायियों द्बारा इस प्रस्ताव का सर्वसम्मति से समर्थन किया गया। अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा सदस्यों से आव्हान किया कि आप अपनी समस्याओं को ईमेल द्बारा हमें प्रेषित करें, आपकी समस्याओं के समाधान के लिए ईमेल प्राप्त होते ही चेम्बर एक्टिव होगा और उस पर प्रभावी कार्य करेगा।  

कार्यकारिणी समिति सदस्य-अंकुर अग्रवाल द्बारा व्यापारियों के भुगतान विवादों की दिशा में कार्य करने का प्रस्ताव बैठक में दिया गया। कार्यकारिणी समिति सदस्य-मनोज सरावगी द्बारा जीएसटी कठिनाईयों पर सेमीनार आयोजित किये जाने तथा लश्‍कर के प्रमुख बाजारों में पार्किंग की समस्या के कारण व्यापार पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव से अवगत कराया। कार्यकारिणी समिति सदस्य-धर्मेन्द्र जैन द्बारा जीएसटी वर्कशॉप के साथ ही जीएसटी एक्सपर्ट की सुविधा भी चेम्बर द्बारा उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव दिया गया। वहीं कार्यकारिणी समिति सदस्य किशोर कुकरेजा द्बारा भी जीएसटी से जुड़ी परेशानियों पर बैठक में ध्यान आकर्षित कराया।

बैठक में पूर्व कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल, विजय जाजू, विजय खेमानी, संदीप चौपड़ा, प्रणय मित्तल, रूपेश मित्तल, मनोज जैस्वानी आदि द्बारा भी अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किये गये। बैठक का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने कहा कि आज की बैठक में आये सुझावों पर चेम्बर द्बारा प्रभावी रूप से कार्य किया जायेगा। बैठक के अंत में उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल द्बारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए समूहवार बैठकों की महत्वता से सदस्यों को अवगत कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...