स्वच्छता की शपथ लेकर सम्पन्न हुआ पड़ा चेम्बर

शंकरपुर उद्योग नगरी में उद्योगों की स्थानीय समस्याओं पर बैठक आयोजित

ग्वालियर 13 मई। उद्योगों की स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्बारा उद्योगपतियों के द्बार पर जाकर उनकी समस्याओं के निराकरण का अभियान “पड़ाव चेम्बर” प्रारंभ किया गया है। इसके तहत प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को ग्वालियर में स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं का निराकरण प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से कराया जाता है। इसी श्रंखला में आज शंकरपुर उद्योग नगरी में औद्योगिक इकाईयों की समस्याओं पर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे एमपीसीसीआई अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स की नवीन टीम ने उद्योगों की स्थानीय समस्याओं मुख्यत: नगर निगम व विद्युत से संबंधित समस्याओं पर फोकस करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र में ही बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है, उसी के तहत आज की बैठक शंकरपुर उद्योग नगरी में आयोजित की गई है। आज आपके द्बारा जो समस्याएं बताई जायेंगी, उनका निराकरण आगामी बैठक तक हो जाए यह सुनिश्‍चित किया जायेगा। 

मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता में है और इस पर हम निरंतर कार्य करते रहेंगे। 

बैठक मे अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, नगर निगम की ओर से कार्यपालन यंत्री-ए.पी.एस. जादौन, सी.ओ.-रजनीश गुप्ता, जेडओ-अमित साहू, विद्युत वितरण कंपनी की ओर से-उपमहाप्रबंधक-श्री यादव, ए.ई.-विपिन भार्गव, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक-श्री राजेन्द्र सिंह, पुलिस विभाग की ओर से एसआई एवं एएसआई, शंकरपुर उद्योग नगरी के संरक्षकद्बय-अनिल माहेश्वरी, सतीश गुप्ता, अध्यक्ष-राजेन्द्र तलूजा, संयुक्त अध्यक्ष-हाजी रईस अहमद, सचिव-राजेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष-दीपेन्द्र दुबे सहित राकेश धमेजा, खुशाल गोयल, राजीव पंडित, रवि शर्मा, प्रशांत गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, नारायणल पाल, चेतन मित्तल, योगेन्द्र अग्रवाल, रमेश चांदवानी, आनंद तलरेजा, शरद माखीजा, गोयल माहेश्वरी, दिनेश मंगल, विवेक मेहरा, दिलीप जैन आदि उपस्थित रहे। 

बैठक में शंकरपुर उद्योग नगरी के उद्यमियों द्बारा निम्नलिखित समस्याओं से अवगत कराया गया:-

1. शंकरपुर उद्योग क्षेत्र को नगर निगम द्बारा वैध नहीं किया गया है जबकि हमारे द्बारा इसका लेआउट व औपचारिकताएं पूर्ण कर, नगर निगम को प्रस्ताव भी प्रेषित किया है। साथ ही, शंकरपुर उद्योग क्षेत्र को शासन द्बारा औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए ताकि हमें शासन द्बारा दी जाने वाली सब्सिडी व अन्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें। 

2. शंकरपुर उद्योग क्षेत्र के प्रवेश द्बार के मार्ग का समतलीकरण किया जाना चाहिए वर्तमान में सड़क का समतलीकरण व डाम्बरीकरण न होने से काफी परेशानी होती है। 

3. औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट न होने से रात्रि के समय मार्ग पर अंधेरा व्याप्त रहता है। 

4. निगम का कचरा कलेक्शन वाहन नियमित रूप से कचरा संग्रहण हेतु क्षेत्र में नहीं आता है। 

5. औद्योगिक क्षेत्र में हुए अतिक्रमण पर कार्यवाही की जाए, ताकि औद्योगिक क्षेत्र की सड़क अतिक्रमण से मुक्त रहे। 

6. औद्योगिक क्षेत्र का प्रवेश द्बार हाईवे पर है लेकिन स्पीड ब्रेकर न होने से औद्योगिक क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों को दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता है। इसलिए मुख्य मार्ग पर दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने चाहिए।

7. औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत लाईन काफी नीचे लटक रही हैं उन्हें पर्याप्त ऊंचाई पर किया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र में आने वाले भारी वाहनों को कोई परेशानी व दुर्घटना न हो। 

8. विद्युत ट्रिपिंग व मेंटेंनेस किए जाने की जानकारी समय पर दी जाये।

9. नियमित रूप से पुलिस वाहन द्बारा गस्त किया जाये ताकि संभावित अपराधों पर अंकुश लग सके। 

बैठक में उपस्थित कार्यपालन यंत्री-श्री ए.पी.एस. जादौन ने नगर निगम से संबंधित समस्याओं के निराकरण पर कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार से कचरा संग्रहण वाहन नियमित रूप से कचरा संग्रहण करेगा। शंकरपुर उद्योग नगरी को वैध घोषित करने के लिए नगर निगम को दिये गये लेआउट पर कार्यवाही की जायेगी। जो संस्थान चालू हालत में हैं, उनके सामने स्थित खंबों पर स्ट्रीट लाईट लगाई जायेंगे। रोड के समतलीकरण का कार्य कराया जायेगा। अमृत-2 योजना तहत क्षेत्र में सीवर व पानी की डाली जायेंगी। 

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक-श्री राजेन्द्र सिंह ने कहा कि शंकरपुर को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किए जाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जायेगा। 

विद्युत वितरण कंपनी के उपमहाप्रबंधक-श्री यादव ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में नीचे में लटक रही विद्युत लाइनों को ठीक करने के लिए उद्यमियों के साथ मंगलवार सुबह 11 बजे सर्वे किया जायेगा तदुपरांत लाइनों को ठीक करने का कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा। विद्युत ट्रिपिंग के कारण होने वाली समस्या को दूर करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र के लिए डेडीकेटेड फीडर पर कार्य किया जा रहा है, उससे शीघ्र इकाईयों को राहत मिलेगी। मेंटेनेंस के कार्य रविवार को ही किये जायेंगे। अचानक किये जाने वाले मेंटेनेंस की जानकारी उद्यमियों को समय पूर्व दी जायेगी। 

पुलिस विभाग की ओर से उपस्थित एस.आई. महोदय द्बारा औद्योगिक क्षेत्र में नियमित रूप से पेट्रोलिंग किए जाने का आश्वासन दिया गया। 

पड़ाव चेम्बर का समापन सभी उद्यमियों द्बारा स्वच्छता की शपथ लेकर किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...