पोखरण -II की रजत जयंती पर 3 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी, ग्वालियर में आयोजित हुआ कार्यक्रम






               रविकांत दुबे

पोखरण द्वितीय परमाणु परीक्षण के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आज 3 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी, ग्वालियर, मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें  75 नेवल कैडेटों ने भाग लिया.

3 एमपी नेवल यूनिट के कमान अधिकारी कैप्टन (आईएन) शिवशंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में चीफ इन्सट्रक्टर गौरव सिंह चंदेल, एनसीसी अधिकारी सले. नरोत्तम निर्मल, सले. साधना यादव, सले. सचिन पाल, सले. रितु भार्गव, केअर टेकर कुमार गौरव, पीआई मुकेश कुमार, पीओ सुमित कुमार, अन्शुल शर्मा उपस्थित रहे. 


कैप्टन शिवशंकर सिंह ने अपने उद्बोधन में  25 वर्ष पूर्व 11 और 13 मई 1998 को हुए परमाणु परीक्षण के बारे में जानकारी दी और बताया कि राजस्थान के पोखरण परमाणु स्थल पर पांच परमाणु परीक्षण किये गए थे. इस व्यापक योजना को वैज्ञानिकों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के एक बहुत छोटे समूह के द्वारा तैयार किया गया था, जिससे परीक्षण की गोपनीयता सुनिश्चित रहे. मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार और डीआरडीओ के निदेशक, डॉ अब्दुल कलाम और परमाणु ऊर्जा विभाग के निदेशक, डॉ आर चिदंबरम, इस परीक्षण की योजना के मुख्य समन्वयक थे. इस सफल परीक्षण के साथ ही भारत भी परमाणु हथियारों वाले देश की लिस्ट में शामिल हो गया था

आईटीएम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कुमार गौरव ने परीक्षण के समय की परिस्थितियों के बारे में कैडेटों को अवगत कराया. कैडेटों ने इस अवसर को अपनी पेटिंग के माध्यम से कागज़ पर उकेरा और संक्षिप्त भाषण का आयोजन किया I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...