पुराने 13 डिजिट वाले मतदाता पहचान पत्र को नये 10 डिजिट वाले मतदाता पहचान पत्र से लिंक करने की मांग

सजग प्रकोष्ठ ने भेजा जिला राज्य और केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजा पत्र

कहा मतदाता का मतदान स्थल का ऑनलाइन पता करने का 13 डिजिट वाले पुराने वोटर कार्ड के लिए नही रहती लिंक उपलब्ध 

ग्वालियर 3 जून  l मतदाता पहचान पत्र जिनका क्रमांक 13 डिजिट मे है उनको ऑनलाइन पता करने की कोई लिंक उपलब्ध नही है इसकी लिंक उपलब्ध कराने या नए पुराने मतदाता पहचान पत्र को लिंक करने की मांग को लेकर सजग प्रकोष्ठ ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है और उसकी प्रतिलिपि राज्य और केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भी भेजी है सजग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने अपने पत्र मे लिखा है कि नगर निगम ग्वालियर के चुनाव और इससे पूर्व में भी कई बार यह देखा गया है कि जहां जिस मतदाता का नाम पोलिंग सेंटर था उस पोलिंग सेंटर पर उसका नाम नहीं पाया गया था। ऐसी अवस्था में मतदाता परेशान भी हुआ और मतदान का प्रतिशत भी प्रभावित हुआ। हालांकि उस समय सजग  प्रकोष्ठ के कई सदस्यों के द्बारा अपना मोबाइल नंबर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करके प्रचारित किया और उस समय नेिर्वाचन आयोग द्बारा दी गई लिंक के माध्यम से मतदान स्थल बताने का कार्य भी किया जिसको जिला प्रशासन द्बारा सराहा भी गया लेकिन उस समय बहुत सारे प्रकरणों में जिनके पास नया 10 डिजिट वाला पहचान पत्र नहीं था उनको सर्च नहीं किया जा सका जबकि यदि 10 डिजिट के नये मतदाता पहचान पत्र जो पुराने 13 डिजिट के पहचान पत्र से लिंक कर दिया जाता तब इस अफरा-तफरी से बचा जा सकता था। 

उल्लेखनीय है कि पुराने सारे 13 डिजिट वाले मतदाता पहचान पत्र, नये 10 डिजिट वाले पहचान पत्र  में परिवर्तित कर दिये गये हैं लेकिन इसकी कोई सूचना या नया मतदाता पहचान पत्र बहुत सारे लोगों के पास नहीं है, इसलिए वह पुराने मतदाता पहचान पत्र का ही प्रयोग करते हैं। इसलिए सजग प्रकोष्ठ ने सुझा  पूर्ण मांग करते हुए कहा है की 

1. सॉफ्टवेयर में ऐसा परिवर्तन किया जाये कि यदि 13 डिजिट वाला मतदाता पहचान पत्र क्रमांक डाला जाये तब वह 10 डिजिट वाला मतदाता पहचान पत्र मतदाता को पता लग जाये।

या जो मतदाता के लिए मतदान स्थल पता करने के लिए लिंक प्रसारित की जाती है, वह 13 डिजिट वाले मतदाता पहचान पत्र की भी जारी की जाये। 

डॉ अग्रवाल ने पत्र मे लिखा है कि हमारी सुझावपूर्ण मांग पर गंभीरता से विचार किया जाये और इसका आसान हल मतदाताओं को दिया जाये ताकि वह 13 अंक वाले मतदाता पहचान पत्र से अपना मतदान स्थल पता कर सके।

मांग करने वालों मे पवन अग्रवाल वसंत अग्रवाल आशुतोष अग्रवाल निर्मल जैन ब्रजेश भारती संजय अग्रवाल राजेश अग्रवाल शैलेश गुप्ता आदि है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...