थाना जतारा पुलिस ने 24 घंटे मे अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ l   थाना जतारा पुलिस ने 24 घंटे मे अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार I  4/6/23 को फरियादी शिवदयाल कुशवाहा पिता स्व. ग्यासी कुशवाहा उम्र 48 वर्ष निवासी मुहारा ने थाना जतारा पर सूचना लेख कराया कि पिताजी  ग्यासी कुशवाहा भाटो हार खेत पर भाई कैलाश कुशवाहा के मकान पर रहते थे कैलाश कुशवाहा परिवार सहित दिल्ली गया था दिनाँक 4/6/23 के सुबह 7.00 बजे भतीजा पर्वत कुशवाहा व बहु आरती कुशवाहा भाटो कुआ हार खेत पर खाद फैलाने के लिये गई थी जो आकर बताया कि दादा ग्यासी खटिया पर मरे पड़े है कनपटी पर खून अलूदा चोट है सूचना पर मर्ग सदर की कार्यवाही कर जाँच उपरांत प्रथम दृष्टया हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 185/23 धारा 302 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।


पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया गया। जिनके द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी को पकड़ने तथा हत्या की घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये गये। अति. पुलिस अधी. श्री सीताराम  व अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन मे अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी तथा हत्या की घटना का खुलासा करने हेतु। जतारा थाना प्रभारी उनि. हिमांशु भिंडिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा परिस्थितिजन्य साक्ष्य, गवाहान से पूँछताछ कर संदेह पर मृतक के नाती पर्वत कुशवाहा से हिकमत अमली से पूँछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि 15 वर्ष से मृतक ग्यासी कुशवाहा इसके साथ रहता था लेकिन 15 दिन से चाचा कैलाश कुशवाहा के घर पर रहने लगे थे तो मुझे लगा कि दादा जी 2 बीघा जमीन चाचा कैलाश के नाम न कर दे जिस कारण से खेत पर जाकर दादा ग्यासी की हत्या कर दी। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का खुटला व घटना के समग्र पहने कपड़े जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उनि रवि सिंह कुशवाह, प्र. आर. बालकिशन श्रीवास, चालक प्र.आर पुष्पेन्द्र शर्मा, आर. भूपेन्द्र सिंह, आर. मनोज सविता, आर. अवनीश यादव की सराहनीय भूमिका रही।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...