ऊर्जा मंत्री तोमर से मिले ठोस आश्वासन पर महाराज बाड़ा क्षेत्र में 24 जून का बंद स्थगित

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से 24 जून को रात्रि 8.30 बजे मिलने का संघर्ष समिति को मिला समय

गवालियर 23 जून। संघर्ष समिति महाराज बाड़ा क्षेत्र द्बारा 24 जून को महाराज बाड़ा एवं इससे जुड़े क्षेत्रों को बंद किया जाना मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह  तोमर से मिले ठोस आश्वासन पर  स्थगित किया गया है। कल 24 जून को रात्रि 8.30 बजे  संघर्ष समिति महाराज बाड़ा क्षेत्र को केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट हेतु समय मिल गया है। 

गौरतलब है कि संघर्ष समिति द्बारा लिये गये निर्णयों के पालन में पदाधिकारियों द्बारा कार्यालय में बैठकर कार्य किया जा रहा था। उसी दौरान चेम्बर भवन में एक समाचार पत्र के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आने की सूचना मिली। चेम्बर पदाधिकाररियों द्बारा उन्हें कार्यालय में आमंत्रित कर, महाराज बाड़ा क्षेत्र में बनाये जा रहे पैडस्ट्रियन जोन से आने वाली समस्याओं एवं व्यापार प्रभावित होने से अवगत कराया। इस पर उन्होंने कहा कि 7.50 मीटर की रोड छोड़े जाने का कोई मुद्दा नहीं है। आपकी मंशानुसार महाराज बाड़ा में कार्य होगा। आपने पदाधिकारियों के सामने ही केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात कर, व्यापारियों की बात उनके समक्ष रखी। इस पर केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया  द्बारा 24 जून को रात्रि 8.30 बजे का समय संघर्ष समिति को भेंट हेतु दिया गया। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्बारा संघर्ष समिति को बुलाकर बैठक करने की बात कही। इस पर तत्काल संघर्ष समिति की बैठक आहूत की गई। संघर्ष समिति की बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि बाड़ा क्षेत्र आपका है और आपकी मंशा के अनुरूप ही वहां कार्य होगा। व्यापारियों को परेशान कर, कोई विकास नहीं किया जायेगा। आपने कहा कि 7.50 मीटर की रोड टाउन हॉल की ओर छोड़ा जाना कोई मुद्दा ही नहीं है। 

संघर्ष समिति के सदस्यों ने खुलकर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह  तोमर के समक्ष अपनी बात को रखा।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के ठोस आश्वासन पर संघर्ष समिति के सदस्यों ने एक राय होकर निर्णय लिया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में यदि हमारी समस्या का समाधान होता है तो हम अपना आंदोलन वापिस ले लेंगे। संघर्ष समिति द्बारा कल रात्रि 8.30 बजे केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया जी मुलाकात होने तक अपना आंदोलन स्थगित किया है जिसके चलते कल महाराज बाड़ा एवं इससे जुड़े क्षेत्र की दुकानें बंद नहीं रहेंगी। केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया  से मुलाकात के बाद पुन: संघर्ष समिति की बैठक बुलाकर आंदोलन पर निर्णय लिया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...