मुख्यमंत्री ने आदिम जाति कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने , दलित आदिवासियों की 25 समस्याओं के निराकरण हेतु प्रमुख सचिव को ई-मेल फॉरवर्ड किया - महेश मदुरिया

ग्वालियर 16 जून / दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश मदुरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संभाग ग्वालियर के भ्रष्ट और दलित आदिवासी विरोधी छात्रवृत्ति में अरबों रुपए का घोटाला करने वाले दलित आदिवासियों को जातिगत भावना से अपमानित करने प्रभारी सहायक आयुक्त श्री हरि बाबू शर्मा मूल पद प्राचार्य तथा जांच में दोषी छात्रवृत्ति में घोटाला करने वाली प्रभारी संभागीय आयुक्त ऊषा पाठक को निलंबित करने और दलित आदिवासियों की 25 समस्याओं एवं मांगों का निराकरण करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 8 जून  को ग्वालियर के वेहट में आगमन पर ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर सीकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था और भ्रष्ट अधिकारियों को हटाने का भी आश्वासन दिया था लेकिन इस बात को 8 दिन होने के बाद दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश मदुरिया ने ईमेल और स्पीड पोस्ट से मुख्यमंत्री का ध्यान दिए गए आश्वासन की ओर आकर्षित करने के लिए उन्हें पत्र लिखा जिस पर से मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जनजाति कार्य विभाग के प्रमुख सचिव को ईमेल को फॉरवर्ड कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं I 

 प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मधुरिया ने बताया किसी  समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया और भ्रष्ट अधिकारियों को शीघ्र ही ग्वालियर से नहीं हटाया गया तो ग्वालियर जिले से सभी विधायक सहित सांसद  राज शासन के मंत्री केंद्रीय मंत्रियों को गाजे-बाजे के साथ जगाते हुए ज्ञापन दिए जाएंगे I  वैसे ग्वालियर से केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया जी सांसद शेजवलकर जी मध्यप्रदेश शासन में मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह  विभाग की मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को आयुक्त ग्वालियर को सभी समस्याओं का निराकरण करने और दोषी अधिकारियों को गवालियर से हटाने के लिए पूर्व में ही पत्र लिखे जा चुके हैं  I 

महेश मधुरिया ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि 14 जून  को मंत्रिमंडल की बैठक में यह कहा था कि जिले से बाहर अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए विधायक मंत्री सांसद पत्र लिखें उनका ट्रांसफर कर दिया जाएगा लेकिन आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए तो कई सांसद मंत्री पत्र लिख चुके हैं आज तक उन पत्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है  I अब दलित आदिवासी महापंचायत गाजे-बाजे के साथ मंत्री सांसद विधायक गणों से मुलाकात कर समस्याओं का निराकरण करने की मांग करेगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करेगी I 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समृद्धि एवं खुशहाली की नई राह पर अग्रसर मध्यप्रदेश पर केन्द्रित जनसंपर्क विभाग की प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी

  ग्वालियर 7 जनवरी ।समृद्धि एवं खुशहाली की नई राह पर अग्रसर मध्यप्रदेश पर केन्द्रित जनसंपर्क विभाग की प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी मेला सैलानियों...