प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मधुरिया ने बताया किसी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया और भ्रष्ट अधिकारियों को शीघ्र ही ग्वालियर से नहीं हटाया गया तो ग्वालियर जिले से सभी विधायक सहित सांसद राज शासन के मंत्री केंद्रीय मंत्रियों को गाजे-बाजे के साथ जगाते हुए ज्ञापन दिए जाएंगे I वैसे ग्वालियर से केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया जी सांसद शेजवलकर जी मध्यप्रदेश शासन में मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह विभाग की मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को आयुक्त ग्वालियर को सभी समस्याओं का निराकरण करने और दोषी अधिकारियों को गवालियर से हटाने के लिए पूर्व में ही पत्र लिखे जा चुके हैं I
महेश मधुरिया ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि 14 जून को मंत्रिमंडल की बैठक में यह कहा था कि जिले से बाहर अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए विधायक मंत्री सांसद पत्र लिखें उनका ट्रांसफर कर दिया जाएगा लेकिन आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए तो कई सांसद मंत्री पत्र लिख चुके हैं आज तक उन पत्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है I अब दलित आदिवासी महापंचायत गाजे-बाजे के साथ मंत्री सांसद विधायक गणों से मुलाकात कर समस्याओं का निराकरण करने की मांग करेगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करेगी I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें