टाउन हॉल की तरफ 7.50 मीटर की रोड वाहनों के आवागमन हेतु छोड़ी जाये

 चेम्बर भवन में आयोजित बैठक में महाराज बाड़ा क्षेत्र के व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारी बोले

संघर्ष समिति की बैठक कल 23 जून को सायं 4.00 बजे ‘चेम्बर भवन` में

ग्वालियर 22 जून। महाराज बाड़ा क्षेत्र के व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आज एक बैठक दोपहर 01.00 बजे चेम्बर भवन में आयोजित की गई। 

बैठक में महाराज बाड़ा क्षेत्र के व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों ने एकमत से कहा कि महाराज बाड़ा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी द्बारा टाउन हॉल की तरफ पैदल यात्री जोन बनाये जाने के कारण शहर की यातायात व्यवस्था  पूरी तरह चरमरा जायेगी क्योंकि टाउन हॉल की तरफ से गुजरने वाले वाहनों का दबाव वैकल्पिक मार्ग जिनमें सर्राफा बाजार, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज आदि सहन नहीं कर पायेंगे क्योंकि इन मार्गों पर पहले से ही जाम की स्थिति बनी रहती है। टॉउन हॉल की तरफ पूर्ण रूप से वाहनों का आवागमन बंद करने से महाराज बाड़ा क्षेत्र के व्यवसासियों के कारोबार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसलिए आवश्‍यक है कि जिस प्रकार डाकघर की तरफ पैदल यात्री जोन के साथ ही 7.50 मीटर की रोड यातायात के लिए छोड़ी गई है, उसी प्रकार टाउन हॉल की तरफ भी 7.50 मीटर की रोड छोड़ी जाये, जिससे यातायात व कारोबार प्रभावित न हो। 

बैठक में व्यापारिक संगठनों ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि प्रशासन व स्मार्ट सिटी द्बारा शहर के हृदय स्थल की यातायात व्यवस्था व महाराज बाड़ा क्षेत्र के कारोबारियों जिनसे 40 हजार परिवारों की आजीविका चलती है, उस पर गंभीरतापूर्वक विचार किये बिना ही महाराज बाड़ा क्षेत्र में कार्य किये जा रहे हैं। 

व्यवसायिक संगठनों ने आव्हान किया कि यदि प्रशासन हमारी मांगें नहीं मानता है तो हमें आंदोलन करना चाहिए। 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि टाउन हॉल की तरफ 7.50 मीटर रोड वाहनों के लिए छोड़े जाने के लिए चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्बारा मांग की जा चुकी है। यदि मांग नहीं मानी गई तो हम निश्‍चित रूप से चरणबद्घ आंदोलन करेंगे। इसके लिए व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मिलित करते हुए संघर्ष समिति का गठन किया जायेगा और संघर्ष समिति की प्रथम बैठक कल 23 जून को सायं 04.00 बजे चेम्बर भवन में की जायेगी, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी। 

बैठक का संचालन करते हुए मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने कहा कि महाराज बाड़ा क्षेत्र में मध्यमवर्गीय ग्राहक आता है और पैदल यात्री जोन से होने वाली परेशानियों के चलते यह वर्ग आना बंद कर देगा, जिससे यहां का कारोबार धीरे-धीरे ठप्प हो जायेगा। 

बैठक में एमपीसीसीआई के उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल सहित नजरबाग मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष-सुरेश बंसल, गांधी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष-गिरधारी लाल चावला, टोपी बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष-संदीप वैश्‍य, बर्तन व्यवसायी संघ से-विनोद गिडवानी, माधव अग्रवाल, सरार्फा बाजार से दीपक जैन, सुभाष मार्केट एसोसिएशन से गोपाल छावड़ा, अग्रसेन कॉम्पलेक्स से गोपाल जायसवाल, हेमराज मार्केट-गर्ग मार्केट से रोशन गाबरा, नेहरू मार्केट से श्‍याम रोहिरा सहित व्यवसायी प्रदीप भवानी,  ऋषि कपूर, अनिल नथानी, अनिल अरोरा, अमित जेसवाल, कपिल लुधियानी, गुलजारीलाल, गोविंद त्रिपाठी, रविन्द्र गोयल, राकेश कुमार, मयंक अग्रवाल, गोविंद शुक्ल, राजा, रामकुमार अग्रवाल, राजेन्द्र वर्मा, विपिन मित्तल, मकसूद आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...