बाड़ा क्षेत्र के लोग चाहते है की टाउन हॉल के सामने निकले 7.50 मीटर की रोड तो निकलेगी रोड - सिंधिया

 

आपका व्यवसाय बड़े सभी निवासियों को सुविधाएं मिले आमजन परेशान न हो यही सिंधिया परिवार की परम्परा है

यह बात आज चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व मे संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ 21 सदस्यों के प्रीतिनिधि मंडल ने श्री ज्योतिरादित्य  सिंधिया से मुलाक़ात की I 

आज जय विलास परिसर मे शाम 8.30 बजे सभी व्यापारी चर्चा करने पहुंचे वहां डॉ प्रवीण अग्रवाल ने श्री ज्योतिरादित्य जी सिंधिया को बताया की यदि जनकगंज से आने वाला ट्रेफिक टाउन हॉल के सामने से नही निकाला तो लश्कर क्षेत्र मे जाम लगेगा क्योंकि प्रशासन इसे या तो टोपीबाजार से निकालने की बात कर रहा है या फिर सराफा बाजार से पाटनकर बाजार से दौलतगंज जाने की बात कर रहा है जो व्यबाहारिक रूप से कतई उचित नही है जिससे न केवल व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होगा बल्कि आमजन भी इससे परेशान होगा इसके लिए गत दिवस हम सभी उपस्तिथ व्यापारियों के साथ बैठक हुई थी जिसमे इसके विकल्पों पर चर्चा करते हुए पाया था की टाउन हॉल के सामने साढ़े सात मीटर के अलावा कोई अन्य विकल्प नही है

उपस्तिथ व्यापारियों ने कहा की बाड़े क्षेत्र का व्यापार वैसे हीं लगातार गिरावट हो रही है और इससे विपरीत प्रभाव पड़ेगा

इस पर श्री सिंधिया ने कहा की बाड़े क्षेत्र हीं नही अपितु इस ग्वालियर के अंचल के लोगो के साथ सिंधिया परिवार के तीन पीढ़ियों के संबंध है सिंधिया परिवार ने क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता की है और अब आप लोगो की जबाबदेही है मेरी है आप चाहते है है की यदि इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है तो टाउन हॉल के सामने साढ़े सात मीटर की रोड छोड़कर शेष भाग मे पेडिसट्रल जोन बनाया जायेगा I 

डॉ प्रवीण अग्रवाल ने सिंधिया से कहा की टाउन हॉल की एक तरफ की दुकानों के बाहर कॉर्डिंडोर बना है वही दूसरी और भी बना दिया जाये तो बाड़े की सुंदरता और बढ़ेगी I 

इस पर सिंधिया ने कहा की इसका एक प्रस्ताव बना कर मुझे भेजे इसके अतिरिक्त बाड़े क्षेत्र को और कैसे विकसित कर सकते है और व्यापार मे कैसे वृद्दी कर सकते है इसकी कोई कार्य योजना बनाये और उसका कोई ठोस प्रस्ताव बनाकर दे मे उसे पूरा करवाऊगा लेकिन पहले विस्तार से चर्चा करे वही सिंधिया ने यह भी कहा की बाड़े की दुकानों के फेसिया यदि सेंड स्टोन का है तो उसे ओरिजनल रूप मे लेकर आए और यदि कलर किया है तो उसे एक कलर का लगवाए जिससे और अधिक खूबसूरती बढ़ेगी I 

इस अवसर पर MPCCI के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल सयुंक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल के साथ गिरधारी लाल चावला मोहन माहेश्वरी रोशन गाबरा विजय खेमानी राजा बाधवानी सुरेश बंसल दीपक जैन संदीप वैश्य ऋषि कपूर गोपाल जायसवाल श्याम सुन्दर रोहिरा आशीष जैन दीपक जैन अनूप खंडेलवाल आदि उपस्थित थे l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...