आम जनता के सुझावों से सरकार को काम करने के लिए मिलती हैं ताकत : भारत सिंह कुशवाह

ग्वालियर |  आम जनता के सुझावों से सरकार को काम करने के लिए ताकत मिलती हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने आम जन की भावना के अनुरूप जनकल्याण के लिए क्रांतिकारी योजनाएँ बनाई हैं। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कही। मंत्री कुशवाह शहर के वार्ड- 61 के अंतर्गत सिरोल एवं वार्ड-63 के अंतर्गत बरौआ नूराबाद में कुल 3 करोड़ 28 लाख रुपए लागत पेयजल लाइनों के भूमि पूजन कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थें।

गुरूवार को आयोजित हुए इन कार्यक्रमों में राज्य मंत्री कुशवाह ने सिरोल व पृथ्वीनगर में एक करोड़ 67 लाख रुपए और बरौआ नूराबाद में एक करोड़ 61 लाख रूपए की लागत से डलने जा रहीं पाइप लाईनों का भूमिपूजन किया। साथ ही सिरोल क्षेत्र की 4 अन्य बस्तियों में भी जल्द ही पेयजल लाइन बिछाने का काम कराने की घोषणा भी इस अवसर पर की। उन्होंने पेयजल व्यवस्था से जुड़े नगर निगम के अधिकारियों से इन पेयजल लाइनों के जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा जरूरत पड़ने पर विधायक निधि से भी इन पेयजल लाइनों के लिये धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर शहर में शामिल हुए गाँवों को शहर की तरह बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। इसी भाव के साथ नए वार्डों में पेयजल लाइनें बिछाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन पेयजल लाइनों के जरिए यहाँ की बस्तियों के निवासियों को तिघरा का फिल्टरयुक्त पानी उपलब्ध होगा। 
राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने इस अवसर पर जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट, पवित्र स्थल भदावना व काशीबाबा मंदिर तथा देवगढ़ को जोड़ते हुए एक टूरिस्ट सर्किट विकसित करने का निर्णय लिया है। इससे क्षेत्र के विकास के साथ-साथ लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने इस अवसर पर जानकारी दी कि  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 जून को मुरार ग्रामीण क्षेत्र को विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने आ रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों से आग्रह किया कि बेहट में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में आप भी भागीदार बनें। 
मंत्री कुशवाह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के आतिथ्य में जिन कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण होना हैं उनमें 44 करोड़ रूपए लागत से मूर्तरूप लेने जा रही हस्तिनापुर टिकटौली सिंचाई परियोजना, 85 करोड़ रूपए लागत से खुरैरी से बिजौली-गुंधारा-जिगनिया होते हुए गुहीसर तक व 44 करोड़ रूपए की लागत से जड़ेरूआ-बेहटा से सूरों, चंदपुर व गुठीना होते हुए बहादुरपुर तक बनने जा रहीं डाम्बरीकृत पक्की सड़कें शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान इसके अलावा लगभग सवा 6 करोड़ रूपए की लागत से हस्तिनापुर में बनकर तैयार हुए तानसेन तहसील भवन और बेहट व हस्तिनापुर में लगभग 6 करोड़ की लागत से बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह गुर्जर, रामअवतार सिंह गुर्जर, जगदीश सेंथिया, श्रीमती पुष्पा जाटव व सुनील भाटी सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...