बाल कल्याण समिति ने मूक बधिर बालक को मिलाया अपने परिवार से,

गुना  /  22 मई 2023 को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी एक मूक-बधिर बालक इंटरसिटी ट्रेन में अकेला है बालक की आयु लगभग 12 13 वर्ष है इसकी सूचना ट्रेन में यात्रा कर रहे सह यात्रियों ने आरपीएफ को दी,,, आरपीएफ के द्वारा बच्चे को गुना में अपनी अभिरक्षा में लिया एवं इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सतीश अरोड़ा को दी अरोड़ा के द्वारा आरपीएफ थाने जाकर बालक से जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन बालक मूक बधिर होने के कारण किसी तरह की कोई जानकारी देने में असमर्थ था बालक ने अपना नाम लिखकर देव पंत बताया किस स्थान या परिवार की कोई जानकारी बालक के द्वारा नहीं दी जा सकती तत्पश्चात बाल कल्याण समिति द्वारा अपनी सुरक्षा में लेकर बच्चे को मां स्वरूप आश्रम रखा गया एवं बालक की काउंसलिंग की गई मूक बधिर होने के कारण बालक की सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ से भी वीडियो कॉल पर चर्चा की गई लेकिन उसके परिवार की कोई जानकारी नहीं मिल पाई उसके पश्चात बालक को बाल गृह शिवपुरी भेजा गया वहां पर भी बालक के साथ लगभग प्रतिदिन काउंसलिंग की जाती रही धीरे-धीरे बालक के द्वारा जानकारी सामने आने पर उसके पिता का पता लगा जो देहरादून निवासी हैं उनका संपर्क किया गया एवं उनको जानकारी दी गई कि आपका पुत्र हमारे यहां सुरक्षित है उनके पिता द्वारा शिवपुरी एवं गुना आकर पिता को बाल कल्याण समिति के द्वारा काउंसलिंग उपरांत बच्चे को पिता के सुपुर्द किया गया सुपुर्दगी के दौरान बाल कल्याण समिति की समस्त टीम अध्यक्ष सतीश अरोड़ा ,,, सदस्य श्रीमती संगीता सिंह भाटी,, श्रीमती मेघा जैन रावत एवं श्रीमती मधु शर्मा,,, साथ ही बाल गृह शिवपुरी के बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित थे पिता पुत्र के मिलन को देखकर समस्त टीम भावनात्मक रूप से भाव विभोर थे l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...